scorecardresearch
 

कंगना रनौत के ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन, दलाई लामा और बाइडेन पर मीम शेयर करने से नाराजगी

एक्ट्रेस कंगना रनौत के पाली स्थित ऑफिस के बाहर कई लोग विरोध प्रदर्शन किया है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर दलाई लामा और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को लेकर एक मीम शेयर किया था और लिखा था कि हम्म, दोनों को सेम बीमारी है. बिल्कुल दोनों की दोस्ती हो सकती है. कई लोगों को कंगना की यह बात पसंद नहीं आई.

Advertisement
X
कंगना रनौत
कंगना रनौत

पिछले दिनों सोशल मीडिया पर तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा (Dalai Lama) का एक छोटे बच्चे को किस करते हुए वीडियो वायरल हुआ था. उस वीडियो में दलाई लामा बच्चे से कहते दिख रहे थे कि वह उन्हें चूमे. इस पर काफी विवाद हुआ था. हालांकि, बाद में दलाई लामा ने इसके लिए माफी भी मांगी थी. पर तब तक उनके इस वीडियो पर कई मीम्स बन चुके थे. एक मीम में उस बच्चे की जगह अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन को लोगों ने प्लेस किया था. यह भी काफी वायरल हुआ था. 

Advertisement

एक्ट्रेस कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर एक मीम शेयर कर लिखा था कि हम्म, दोनों को सेम बीमारी है. बिल्कुल दोनों की दोस्ती हो सकती है. कई लोगों को कंगना की यह बात पसंद नहीं आई. अब एक्ट्रेस के पाली स्थित ऑफिस के बाहर कई लोग विरोध प्रदर्शन किया है. कंगना ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी सफाई भी पेश की है. 

कंगना रनौत की पोस्ट
कंगना रनौत की पोस्ट

कंगना ने शेयर किया वीडियो, फिर सफाई दी

कंगना ने वीडियो के साथ लिखा- बुद्धिस्ट विचारधारा के ग्रुप के कुछ लोगों ने मेरे पाली स्थित ऑफिस के बाहर धरना दिया है. मैंने जो मीम शेयर किया था, उससे मैं किसी की भी भावनाओं को आहत नहीं पहुंचाना चाहती थी. वह एक हार्मलेस मजाक था, जो Joe Biden (जो बाइडेन) और दलाई लामा के बीच हुई दोस्ती को लेकर था. कृपया मेरी भावनाओं का गलत मतलब ना निकाला जाए. और उसे गलत भी ना समझा जाए. मैं बुद्धा की टीचिंग्स में यकीन रखती हूं. दलाई लामा ने जिस तरह लोगों को अपनी सर्विस दी और उन्हें अच्छे मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया, उसको सलाम है. मेरे मन में किसी के लिए भी कुछ भी खराब नहीं है. इतनी गर्मी में आप लोग खड़े ना हों, घर जाइए और आराम करिए. 

Advertisement

कंगना की यह पोस्ट देखकर लगता है कि उन्होंने अपनी बात भी कह दी और आखिर में मजाक भी कर लिया. वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना जल्द ही फिल्म 'इमरजेंसी' में देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल निभाती हुई नजर आएंगी. फिल्म को कंगना ने ही डायरेक्ट किया है. इसमें कंगना के अलावा, अनुपम खेर, महिमा चौधरी, विशाल नायर और श्रेयस तलपड़े भी नजर आने वाले हैं. 

 

Advertisement
Advertisement