scorecardresearch
 

'अजीब से दिखते हैं जैसे उबले हुए अंडे', स्टारकिड्स के लुक्स का Kangana Ranaut ने उड़ाया मजाक

कंगना रनौत का कहना है कि बॉलीवुड स्टारकिड्स से कनेक्ट करना मुश्किल होता है क्योंकि वे लोग वेस्ट से ओबसेस्ड हैं. कंगना ने बॉलीवुड के इन स्टारकिड्स के लुक्स पर भी कमेंट किया. कंगना ने अपने बयान में क्या कहा, जानने के लिए पढ़ें पूरी रिपोर्ट.

Advertisement
X
कंगना रनौत
कंगना रनौत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कंगना ने ये क्या कह दिया?
  • स्टारकिड्स का उड़ाया मजाक
  • धाकड़ में आएंगी नजर

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म धाकड़ के प्रमोशन में बिजी हैं. कंगना की ये फिल्म रिलीज से पहली ही चर्चा में बनी हुई है. ऊपर से कंगना रनौत के बेबाक इंटरव्यूज ने उनकी फिल्म को और लाइमलाइट में ला दिया है. एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कंगना ने बॉलीवुज की यंग डीवाज पर निशाना  साधा है. 

Advertisement

कंगना का स्टारकिड्स पर तंज
कंगना रनौत का कहना है कि बॉलीवुड स्टारकिड्स से कनेक्ट करना मुश्किल होता है क्योंकि वे लोग वेस्ट से ओबसेस्ड हैं. कंगना कहती हैं- जिस तरह से साउथ के सेलेब्स का अपनी ऑडियंस के साथ कनेक्ट है वो बहुत स्ट्रॉन्ग है. स्टारकिड्स अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए विदेश जाते हैं. वे इंग्लिश में बात करते हैं और हॉलीवुड फिल्में देखते हैं. वे सिर्फ knives और forks से खाना खाते हैं और अलग तरह से बात करते हैं. तो कैसे लोगों से कनेक्ट करेंगे?

Bharti Singh mocking beard-moustache: सिखों पर भारती सिंह के कमेंट से विवाद, अमृतसर में प्रदर्शन-SGPC करेगी FIR

कंगना ने बॉलीवुड के इन स्टारकिड्स के लुक्स पर भी कमेंट किया. उन्होंने कहा- वे देखने में भी अजीब से ऐसे लगते हैं जैसे उबले हुए अंडे. उनका पूरा लुक बदल चुका होता है तो लोग कैसे उनसे कनेक्ट करेंगे. मेरा किसी को ट्रोल करने का मतलब नहीं है. अपनी बात को समझाने के लिए कंगना ने पुष्पा फिल्म का उदाहरण दिया. 

Advertisement

कैसे सफल है साउथ इंडस्ट्री?
वे बोलीं- देखो कैसे पुष्पा का लुक हम में से किसी की तरह था. हर लेबर ने उनके साथ कनेक्ट किया. आप ही बताओ हमारा कौन सा हीरो आज के समय में लेबर जैसा दिखा है. वे नहीं दिख सकते. इसलिए साउथ फिल्म इंडस्ट्री का कल्चर और उनका सादे नेचर का उन्हें भुगतान मिल रहा है. मैं उम्मीद करती हूं कि वे वेस्ट से इंस्पिरेशन लेना ना शुरू कर दें. अपने देश के लोगों के साथ कनेक्ट करना सबसे जरूरी है. 

Aamir Khan के भांजे की टूटी शादी! Avantika Malik संग पैचअप के मूड में नहीं Imran Khan, खत्म हुआ चैप्टर!

कंगना रनौत के वर्कफ्रंट की बात करें तो धाकड़ सिनेमाघरों में 20 मई को रिलीज हो रही है. इस फिल्म का भूल भुलैया 2 संग क्लैश होगा. देखना होगा दोनों फिल्मों में से कौन बाजी मारता है.

कंगना रनौत की इस बात पर आपका क्या रिएक्शन है?

 

Advertisement
Advertisement