कंगना रनौत का विवादों से पुराना नाता रहा है. अब चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कथित रूप से पड़े थप्पड़ के चलते एक बार फिर एक्ट्रेस सुर्खियां बटोर रही हैं. 6 जून को कंगना, 'मंडी की सांसद' के तौर पर अपने हिमाचल प्रदेश के मनाली स्थित घर से दिल्ली के लिए रवाना हुई थीं. उन्हें चंडीगढ़ से दिल्ली के लिए फ्लाइट लेनी थी. यहां सिक्योरिटी चेक के दौरान सीआईएसएफ की महिला जवान कुलविंदर कौर ने कंगना रनौत को चांटा मारा. मौके के वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. यहां एक्ट्रेस को महिला जवान से लड़ाई करते भी देखा जा सकता है.
कंगना रनौत को पड़ा थप्पड़
इस पूरे मामले के होने के बाद कंगना रनौत ने अपना वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था. उन्होंने बताया कि किसान आंदोलन के दौरान उनकी कही गई बातों के चलते महिला जवान ने उनपर हाथ उठाया. एक्ट्रेस ने इस बात की कड़ी निंदा भी की. वहीं महिला जवान कुलविंदर कौर का वीडियो भी सामने आया. इसमें कुलविंदर कौर कह रही हैं कि कंगना ने बयान दिया था कि 100-100 रुपए लेकर किसान आंदोलन में महिलाएं बैठी हैं, उस वक्त मेरी मां किसान आंदोलन में जाती थीं.
मीका सिंह ने शेयर की पोस्ट
इस सारे विवाद में अब सिंगर मीका सिंह भी कूद पड़े हैं. मीका ने महिला जवान कुलविंदर कौर और कंगना रनौत की फोटो शेयर कर एक पोस्ट लिखी है. मीका सिंह ने कैप्शन में लिखा, 'हमने एक पंजाबी और सिख कम्यूनिटी के रूप में दुनियाभर में अपनी सेवा और रक्षा से पहचान बनाई है. एयरपोर्ट में कंगना रनौत के साथ जो हुआ, वो सुनकर दुख होता है. सीआईएसएफ कॉन्स्टेबल एयरपोर्ट पर अपनी ड्यूटी पर थीं और उनका कर्तव्य बनता था कि वो अपने आसपास के लोगों की सुरक्षा का ध्यान दें. ये दुखी करने वाली बात है कि उन्होंने किसी दूसरी सिचुएशन के अपने निजी गुस्से के चलते एक यात्री पर हमला करना सही समझा. उन्हें अपना गुस्सा एयरपोर्ट से बाहर सिविल ड्रेस में दिखाना चाहिए था. अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का ये सही तरीका नहीं है. उनकी इस हरकत का असर दूसरी पंजाबी महिलाओं पर पड़ेगा और उन्हें उनकी नौकरी से सस्पेंड कर दिया जाएगा, क्योंकि एक शख्स ने गलती की है.'
कंगना ने शेयर किया था अपना वीडियो
अब थप्पड़ कांड पर कंगना रनौत ने एक वीडियो शेयर की थी. उन्होंने कहा था, 'मैं बिल्कुल सेफ हूं. ठीक हूं. आज जो चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुआ वो सिक्योरिटी चेक के साथ में हुआ. मैं वहां सिक्योरिटी चेक करने के बाद जैसे ही निकली, दूसरे केबिन में जो महिला थी उसने मेरे वहां से क्रॉस करने का इंतजार किया और साइड से आकर मेरे चेहरे पर चांटा मारा और गालियां देने लगी. तो जब मैंने उनसे पूछा कि उन्होंने ऐसा क्यों किया तो वो बोलने लगी कि वो किसान आंदोलन को सपोर्ट करती हैं. लेकिन मेरा कन्सर्न है कि जो आतंकवाद और उग्रवाद पंजाब में बढ़ रहा है, उसे हम कैसे हैंडल करेंगे?'
किसान निकालेंगे इंसाफ मार्च
जानकारी के मुताबिक, सीआईएसएफ की महिला जवान कुलविंदर कौर की हरकत के बाद उन्हें ड्यूटी से सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं कंगना रनौत दिल्ली पहुंचकर अपने राजनीतिक कामों में लग गई हैं. इस बीच बताया ये भी जा रहा है कि किसान, कुलविंदर कौर के सपोर्ट में 9 जून को इंसाफ मार्च निकालने वाले हैं. इसमें ये सुनिश्चित किया जाएगा कि कुलविंदर के खिलाफ कोई भी अनुचित कार्रवाई न की जाए. ये मार्च पंजाब के मोहाली में निकाला जाएगा और मोहाली के एस.एस.पी. को इस संबंध में ज्ञापन भी सौंपा जाएगा.