scorecardresearch
 

कतर एयरवेज के CEO पर भड़कीं Kangana Ranaut, नकली वीडियो को मान बैठीं सच

बेकर वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं कि वासुदेव हमारे बहुत बड़े स्टेकहोल्डर हैं, जिन्होंने 624.50 रुपये का टोटल इन्वेस्टमेंट किया हुआ है. हमें नहीं पता कि आगे हम किस तरह ऑपरेट करें. हमने अपनी सभी फ्लाइट्स ग्राउंडेड कर ली हैं. हमारा काम आगे नही बढ़ पा रहा है.

Advertisement
X
कंगना रनौत
कंगना रनौत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नकली वीडियो के झांसे में आईं कंगना
  • पोस्ट पर हुईं ट्रोल तो की डिलीट

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अक्सर किसी न किसी मुद्दे में खुद को फंसाती ही नजर आती हैं. कुछ समय पहले इनकी फिल्म 'धाकड़' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी तो यह सुर्खियों में आईं. अब एक नकली वीडियो देखकर कंगना रनौत ने कतर एयरवेज के सीईओ अकबर अल बेकर को 'बेवकूफ' बता डाला, जिसके बाद हर ओर उनकी पोस्ट की चर्चा होने लगी. कंगना रनौत की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. कंगना रनौत ने पोस्ट में बेकर साहब को एक गरीब आदमी को बुली करने को लेकर क्रिटिसाइज किया है. कुछ समय बाद जब नेटिजन्स उन्हें इस वीडियो को लेकर कहने लगे कि यह एक नकली वीडियो है और इसमें कोई सच्चाई नहीं तो एक्ट्रेस ने इसे डिलीट कर दिया. 

Advertisement

क्या है मामला?
ट्विटर यूजर वासुदेव ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लोगों से अपील की कि वह कतर एयरवेज का बॉयकॉट करें. एक टीवी न्यूज चैनल पर बहस के दौरान बीजेपी प्रवक्ता नुपुर शर्मा ने कथित तौर पर पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी कर दी थी, जिसको लेकर अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भड़के हुए थे. इसके बाद एक और यूजर ने कतर एयरवेज के चीफ का यह वीडियो डब किया, जिसमें उन्होंने मजेदार ह्यूमर डालने की कोशिश की. इस डब हुए वीडियो में बेकर, वासुदेव को इन्वेस्टर बताते हुए उनकी इम्पॉर्टेंस बता रहे हैं (मतलब बेकर, वासुदेव की गरीबी का मजाक उड़ा रहे हैं, वह भी मजाकिया अंदाज में).

बेकर वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं कि वासुदेव हमारे बहुत बड़े स्टेकहोल्डर हैं, जिन्होंने 624.50 रुपये का टोटल इन्वेस्टमेंट किया हुआ है. हमें नहीं पता कि आगे हम किस तरह ऑपरेट करें. हमने अपनी सभी फ्लाइट्स ग्राउंडेड कर ली हैं. हमारा काम आगे नही बढ़ पा रहा है. वीडियो को देखकर एक ओर जहां यूजर्स चुटकी ले रहे हैं, वहीं कंगना रनौत इस वीडियो को देखकर धोखा खा गईं. इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस ने गुस्से में पोस्ट लिख डाली. साथ ही उन लोगों पर भी निशाना साधा जो बेकर को महान बता रहे थे. 

Advertisement

Kangana Ranaut के आजादी कमेंट पर विवाद, कांग्रेस नेता ने कराई शिकायत दर्ज, जांच जारी

कंगना रनौत ने लिखा, "जितने भी यह खुद को महान समझने वाले भारतीय लोग हैं क्या उन्हें यह नहीं दिख रहा कि यह आदमी एक गरीब को बुली कर रहा है. याद रखना, तभी तुम सारे इस ओवरपॉपुलेटेड देश में बोझ हो." कंगना रनौत ने एक और पोस्ट में लिखा, "यह बेवकूफ आदमी एक गरीब का मजाक उड़ा रहा है. वासुदेव गरीब हो सकता है और अमीर आदमी के लिए बेकार हो सकता है, लेकिन उसका हक है अपना दुख, दर्द और नाराजगी जाहिर करने का, फिर वह चाहे किसी भी तरह से क्यों न करे. याद रखो इस दुनिया से भी परे एक दुनिया है, जहां हम सभी एक समान हैं." हालांकि, जैसे ही कंगना रनौत को इस नकली वीडियो के बारे में पता लगा तो उन्होंने तुरंत अपनी पोस्ट डिलीट कर दी.

 

Advertisement
Advertisement