scorecardresearch
 

मुंबई पुलिस के समन पर बोलीं कंगना- बहुत याद आती है क-क-क कंगना, जल्द आऊंगी

अब मुंबई पुलिस के इस समन पर कंगना का रिएक्शन आया है. हमेशा की तरह इस बार भी कंगना ने पुलिस के इस समन की खिल्ली उड़ाई है. उन्होंने मुंबई पुलिस को पप्पूप्रो सेना कह डाला है.

Advertisement
X
कंगना रनौत
कंगना रनौत

साल 2020 सिर्फ एक्ट्रेस कंगना रनौत के विवादित बयानों के लिए नहीं, बल्कि उनके खिलाफ हो रही कानूनी कार्रवाई के लिए भी याद रखा जाएगा. किसान का अपनाम करने की वजह से FIR का दर्द झेल रहीं कंगना के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की वजह से एक और शिकायत दर्ज हो गई है. इस सिलसिले में मुंबई पुलिस ने कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल को समन भेज दिया है. दोनों को अगले हफ्ते जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है.

Advertisement

कंगना का मुंबई पुलिस पर हमला

अब मुंबई पुलिस के इस समन पर कंगना का रिएक्शन आया है. हमेशा की तरह इस बार भी कंगना ने पुलिस के इस समन की खिल्ली उड़ाई है. उन्होंने मुंबई पुलिस को भी पप्पूप्रो सेना कह डाला है. वे ट्वीट कर लिखती हैं- कितनी जुनूनी है ये पेंगुइन सेना. महाराष्ट्र के पप्पूप्रो, बहुत याद आती है क-क-क-क कंगना, कोई बात नहीं, जल्दी आ जाऊंगी. कंगना रनौत का मुंबई पुलिस को पप्पूप्रो सेना कहना नए विवाद को जन्म दे सकता है. इससे पहले उन्होंने सोनिया सेना जैसे शब्दों का भी इस्तेमाल कर रखा है. एक्ट्रेस का ये ट्वीट वायरल है और इस पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही हैं.

देखें: आजतक LIVE TV

क्या है पूरा मामला?

मालूम हो कि बांद्रा कोर्ट ने कास्टिंग डायरेक्टर साहिल अशरफ सय्यद की शिकायत के बाद हाल ही में कंगना और उनकी बहन के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश दिए थे. उन पर दो समुदाय के बीच नफरत फैलासे से लेकर बॉलीवुड के अपमान तक, कई तरह के आरोप लगाए गए थे. इसके बाद दोनों कंगना और रंगोली के खिलाफ धारा 295(a) 153 (a) और 124(a) के तहत माममा दर्ज किया गया था. उस FIR के बाद भी कंगना ने यही कहा था कि पप्पू सेना को उनकी बहुत याद आने लगी है. उस समय भी कंगना ने जल्द आने का वादा किया था और अभी भी वे ऐसा ही कह रही हैं. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement