scorecardresearch
 

सेलेब्स के Fund Raiser पर बोलीं कंगना रनौत, अमीर हैं तो गरीबों से भीख न मांगे

कंगना के इस पोस्ट से कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने सेल‍िब्रिटीज के फंड रेजर पर आपत्त‍ि जताई है. साथ ही इसमें कहीं ना कहीं पॉल‍िट‍िकल कनेक्शन का भी पता चलता है.

Advertisement
X
कंगना रनौत
कंगना रनौत

कोरोना ने देशभर में हड़कंप मचा रखा है. इस तबाही के मंजर में हर कोई अपनी ओर से मदद करने की कोश‍िश कर रहा है. बॉलीवुड सेलेब्स भी अलग-अलग तरीके से लोगों की मदद करने में जुटे हैं. कई सेलेब्स फंड रेजर के जर‍िए कोरोना मरीजों के लिए आर्थ‍िक मदद इकट्ठा करने के प्रयास में हैं. लेक‍िन उनके यह मदद करने का तरीका शायद कंगना रनौत को पसंद नहीं आया. कंगना ने 5 बिंदुओं के जर‍िए कोरोना मरीजों की मदद के लिए अपनी बात रखी है. उनके इस पोस्ट से दो बातें का साफ तौर पर अंदाजा लगाया जा सकता है. 

Advertisement

कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर लिखा- 'शायद कुछ लोगों के लिए जट‍िल होगा...पर कुछ लोगों को बात समझ आएगी...पैन्डेमिक से मिली सीख 1- कोई भी महत्वहीन नहीं है हर कोई मदद कर सकता है पर जरूरी है कि अपनी जगह, भूमिका और समाज में अपने प्रभाव को पहचाने. 2. गरीब लोगों से भीख ना मांगे अगर आप अमीर हैं तो. 3. अगर आपके प्रभाव से ऑक्सीजन, बेड और दवा का इंतजाम हो सकता है तो शायद आप कुछ लोगों की जान बचा सकते हैं.'

'4- अगर आप बहुत ही नामचीन हस्ती हैं तो कुछ लोगों के पीछे ना भागें, उस शख्स को बचाएं और सपोर्ट करें जो करोड़ों लोगों की जान बचा सकता है अगर उसे सही माहौल और सपोर्ट मिले तो. 5- अगर वह शक्त‍ि अरबों लोगों की बेड और ऑक्सीजन की समस्या को एक हफ्ते के अंदर हल कर सकता है, तो उसमें अपना योगदान को जाह‍िर करना ना भूलें भले ही वो छोटी सी मदद क्यों ना हो, याद रखें आपने उसमें अपना योगदान दिया है, हर किसी को आपकी दया भावना का एहसास नहीं होगा क्योंकि जिंदगी में कई लोग ड्रामा करते हैं और कुछ सिर्फ केयर करते हैं...लव कंगना'. 

Advertisement

सोनू सूद ने पूछा सवाल, जो इंजेक्शन मिल नहीं रहे, डॉक्टर्स उसे मरीजों को लिखते क्यों हैं?

कंगना रनौत इंस्टा स्टोरी

कंगना की पोस्ट का पॉल‍िट‍िकल कनेक्शन
 
कंगना के इस पोस्ट से कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने सेल‍िब्रिटीज के फंड रेजर पर आपत्त‍ि जताई है. साथ ही इसमें कहीं ना कहीं पॉल‍िट‍िकल कनेक्शन का भी पता चलता है. उनकी पोस्ट से अंदाजा लगा सकते हैं कि उन्होंने किसे सपोर्ट करने को कहा है और किसे नहीं.   

प‍िछले दिनों कंगना का ट्व‍िटर अकाउंट ड‍िलीट 


गौरतलब है कि कंगना रनौत की तल्ख बयानबाजी के चलते पिछले दिनों उनका ट्व‍िटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया था. इंस्टाग्राम ने भी आपत्त‍िजनक शब्दों का इस्तेमाल करने के कारण कंगना के कुछ पोस्ट्स डिलीट कर दिए थे. हालांकि कंगना अभी भी अपनी राय रखने में पीछे नहीं हटती. 

 

Advertisement
Advertisement