scorecardresearch
 

विदेश जाती हूं तो लोगों को लगता है कि मैं फ्रेंच लड़की हूं और भारत में रह रही हूं: कंगना

फोटो में कंगना एक स्कूल ट्रिप पर गई हुई हैं और अपनी टीचर संग फोटो क्लिक करवा रही हैं. खुद कंगना ने उन फोटोज को शेयर करते हुए पीछे की कहानी बताई है. वे लिखती हैं- ये मेरी स्कूल पिकनिक की फोटो है, अब ये कौन सा मंदिर है ये तो याद नहीं

Advertisement
X
कंगना रनौत सोर्स इंस्टाग्राम
कंगना रनौत सोर्स इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही इंडस्ट्री में नेपोटिज्म, आउटसाइडर्स-इनसाइडर्स की बहस जोरों पर है. कंगना रनौत ने इस मामले में सुशांत की मौत का जिम्मेदार बॉलीवुड मूवी माफिया और इंडस्ट्री में व्यापत नेपोटिज्म को ठहराया था. हालांकि सुशांत के पिता ने इस मामले में मुख्य आरोपी सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को बनाया है.  कंगना इस मामले में लगातार ट्वीट्स कर रही हैं. 

Advertisement

कंगना इसके अलावा अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी तस्वीरें भी शेयर करती हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं और कहा है कि विदेश में उन्हें लोग फ्रेंच लड़की समझकर कंफ्यूज हो जाते हैं. उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर की और कैप्शन में लिखा- पेरिस. मुझे फ्रांस पसंद हैं लेकिन जब भी मैं अमेरिका, यूरोप, मिडिल ईस्ट यात्रा करती हूं तो लोग समझते हैं कि मैं फ्रेंच हूं. वे मुझसे फ्रेंच में बात भी करने लगते हैं. जब मैं कहती हूं कि मैं इंडियन हूं तो उन्हें लगता है कि मैं फ्रेंच हूं जो इंडिया में रह रही है. हालांकि मेरे नॉर्थ ईस्ट के दोस्तों को लोग अक्सर चाइनीज समझ लेते हैं जो कि बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है.
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Paris. I like France but wherever I travel America, Europe, Middle East people just assume I am French, they even speak to me in french when I say I am Indian they assume I am French based in India, worse with my friends from North East everyone assume they are chinese.

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut) on

Advertisement

 

वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना के पास दो फिल्में हैं और वे कई प्रोजेक्ट्स पर बात कर रही हैं. वे मशहूर एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन जयललिता की बायोपिक में काम कर रही हैं. इस फिल्म को तीन भाषाओं में रिलीज किया जाएगा जिसमें तमिल, तेलुगू और हिंदी शामिल हैं. कोरोना वायरस के चलते इस फिल्म से जुड़ी तैयारियां टल गई हैं. थियेटर्स री-ओपन होने के बाद इस फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस हो सकती है. इसके अलावा वे फिल्म धाकड़ में नजर आएंगी. इस फिल्म को रजनीश घई ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में कंगना के अलावा मनोज तिवारी और मिमोह जैसे सितारे नजर आ सकते हैं.

 

Advertisement
Advertisement