scorecardresearch
 

कंगना रनौत का पटाखे फ्री दिवाली को सपोर्ट, ईद-क्रिसमस को लेकर दागे सवाल

पिछले दिनों कंगना रनौत ने सुशांत सिंह राजपूत केस, बॉलीवुड ड्रग्स कनेक्शन, मुंबई पुलिस, बॉलीवुड पार्टीज, नेपोटिज्म, डिप्रेशन जैसे मु्द्दों पर सामने आकर अपनी राय रखी. कंगना को जहां कई लोगों का सपोर्ट मिला तो कईयों ने उन्हें ट्रोल भी किया. लेकिन ये आलोचनाएं कंगना को पंगा लेने से नहीं डराती.

Advertisement
X
कंगना रनौत
कंगना रनौत

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपने भाई की शादी को लेकर चर्चा में हैं. अब दिवाली के मौके पर कंगना रनौत एक बार फिर से हमलावर हुईं. कंगना रनौत ने पटाखे फ्री दिवाली सेलिब्रेशन की वकालत की. साथ ही अपने ट्वीट के जरिए कंगना रनौत ने लिबरल्स पर भी निशाना साधा.

Advertisement

कंगना रनौत का लिबरल्स पर निशाना
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना ने ट्वीट कर लिखा- चलो दिवाली को पटाखे फ्री, क्रिसमस पेड़ों को काटे बिना और ईद जानवरों पर क्रूरता किए बिना सेलिब्रेट करें... क्या सभी लिबरल्स मुझसे सहमत हैं? यदि नहीं तो यह देखना आसान है कि आप क्या चाहते हैं. लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि आप जो चाहते हैं वो क्यों चाहते हैं. अपने आप से पूछें कि आपकी इन डार्क इच्छाओं के पीछे क्या कारण है.

मालूम हो, कंगना रनौत का ये ट्वीट एक यूजर को जवाब देते हुए आया था. उस यूजर ने लिखा था- अगर अब दिवाली पटाखों के बिना मनाई जा रही है ताकि पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सके.तो फिर क्रिसमस को भी बिना पेड़ों को काटे बिना मनाया जाना चाहिए. ताकि इस ग्रह को बचाया जा सके. सुनिश्चित करें कि हर लिबरल ये ट्वीट देखे और अपना स्टैंड ले.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत हमेशा से ही अपने बयानों के चलते सुर्खियों में रहती हैं. वे अपने विचार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रखने से कभी भी नहीं हिचकिचाती हैं. पिछले दिनों कंगना रनौत ने सुशांत सिंह राजपूत केस, बॉलीवुड ड्रग्स कनेक्शन, मुंबई पुलिस, बॉलीवुड पार्टीज, नेपोटिज्म, डिप्रेशन जैसे मु्द्दों पर सामने आकर अपनी राय रखी. कंगना को जहां कई लोगों का सपोर्ट मिला तो कईयों ने उन्हें ट्रोल भी किया. लेकिन ये आलोचनाएं कंगना को पंगा लेने से नहीं डराती. बल्कि वे और उभरकर सामने आती हैं.

 

Advertisement
Advertisement