scorecardresearch
 

कंगना को अपनी पीआर बनाना चाहते हैं दिलजीत, फिर हुई दोनों की ट्विटर वॉर

विदेश से ट्विटर पर अपनी चार तस्वीरें पोस्ट करने के बाद कंगना ने गायक-अभिनेता पर हमला किया. लेकिन दिलजीत ने कंगना के लगातार हमलों का जवाब भी दिया है.

Advertisement
X
दिलजीत दोसांझ
दिलजीत दोसांझ

कंगना रनौत और दिलजीत दोसांझ के बीच शब्दों का ट्विटर युद्ध जारी है और इस बार, अभिनेत्री कंगना ने दिलजीत पर किसान आंदोलन के बीच विदेश में छुट्टियां मनाने का आरोप लगाया. विदेश से ट्विटर पर अपनी चार तस्वीरें पोस्ट करने के बाद कंगना ने गायक-अभिनेता पर हमला किया. लेकिन दिलजीत ने कंगना के लगातार हमलों का जवाब भी दिया है. 

Advertisement

कंगना ने दिलजीत की तस्वीरों के साथ लिखा- वाह मेरे भाई! देश में आग लगाकर किसानों को सड़क पर बिठाकर लोकल क्रांतिकारी विदेश में ठंड का मज़ा ले रहे हैं. वाह! इसको कहते हैं लोकल क्रांति. कंगना के इस ट्वीट के जवाब में दिलजीत ने लिखा- 'मुझे ये समझ नहीं आता कि इसे किसानों से दिक्कत क्या है? मैडम जी, पूरा पंजाब ही किसानों के साथ है, आप ट्विटर के भुलेखे में जिंदगी जी रहे हो. आपकी तो कोई बात भी नहीं कर रहा.' 

इसके जवाब में कंगना ने लिखा- वक्त बताएगा दोस्त, कौन किसानों के हक के लिए लड़ा और कौन उनके खिलाफ. सौ झूठ एक सच को छिपा नहीं सकते और जिसको सच्चे दिल से चाहो, वो तुम्हें कभी नफरत नहीं कर सकता. तुझे क्या लगता है, तेरे कहने से पंजाब मेरे खिलाफ हो जाएगा? हाहा... इतने बड़े सपने मत देख, तेरा दिल टूट जाएगा.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

दिलजीत ने बिना समय बर्बाद किए अपने सिग्नेचर स्टाइल में कंगना के ट्वीट का जवाब  दिया.इसे मैं अपने पीआर के लिए ना रख लूं? दिमाग से तो जाता ही नहीं मैं इसके... “दिलजीत ने कंगना की ट्विटर टिप्पणियों के बारे में बात करते हुए एक लेख साझा किया. उन्होंने समाचार रिपोर्ट को साझा किया और मजाक में कहा कि उन्हें कंगना को अपने पीआर प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त करना चाहिए क्योंकि वह उसे अपने दिमाग से बाहर नहीं निकाल सकतीं.

 

इसके बाद उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि 'किसान बच्चे नहीं हैं जो तेरी-मेरी बातें सुनकर सड़कों पर बैठ जाएं. वैसे तुझे अपने पर ज्यादा भुलेखा है. तुम भी हटती नहीं और सारा दिन मुझे ही देखती रहती हो. इन सवालों का जवाब भी लेना है अभी पंजाबियों ने, ये मत सोचना हम भूल गए'. उन्होंने बयान पंजाबी में लिखा.

 

बुजुर्ग सिख महिला का विरोध कर फंसी कंगना

आपको बता दें कंगना रनौत और दिलजीत दोसांझ की ट्विटर वॉर किसान आंदोलन के समय शुरू हुई जब कंगना ने बुजुर्ग सिख महिला के बारे में झूठी जानकारी साझा करते हुए कहा था कि वह 100 रुपये ले कर विरोध कर रही है. अभिनेत्री ने अपने पोस्ट में यह भी दावा किया कि वही महिला शाहीन बाग दादी, बिलकिस बानो थी. बाद में ट्वीट को डिलीट कर दिया गया जिसमें दिलजीत दोसांझ सहित कई सेलिब्रिटीज शामिल थे. अभिनेता ने कंगना को एक वीडियो सबूत के साथ सुधारा. लेकिन कंगना के लिए वीडियो प्रूफ पर्याप्त नहीं था. दिलजीत दोसांझ के समर्थन में कई अन्य हस्तियां समय-समय पर सामने आई हैं और किसानों का समर्थन किया है.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement