बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने हाल ही में कोरोना से जंग जीती हैं. वह कोरोना निगेटिव आ चुकी हैं, जिसकी जानकारी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैन्स को दी थी. अब वह अपने घर हिमाचल प्रदेश, मनाली के लिए रवाना हो चुकी हैं. कंगना रनौत को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान उन्होंने ऑरेंज कलर की शिफॉन साड़ी पहनी हुई थी. इसके साथ बेज कलर का बैग, गले में व्हाइट पर्ल का चोकर नेकलेस और ब्लैक शेड्स कैरी किए हुए थे. मुंह पर व्हाइट कलर का मास्क लगाया हुआ था, जिसे उतारकर उन्होंने पैपराजी को पोज दिए.
पैपराजी से पूछा सवाल
कोरोनावायरस की दूसरी लहर के मद्देनजर जब महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन की घोषणा की थी तो कंगना मुंबई में ही थीं. एयरपोर्ट पर जब कंगना गाड़ी से उतर रही थीं तो उन्होंने पैपराजी से भी बात की. कंगना ने पूछा कि किस-किसको कोरोना हो गया? इस पर मौजूद पैपराजी ने कहा कि किसी को भी अभी तक तो नहीं हुआ है. सभी सुरक्षित हैं. इस पर कंगना ने पूछा कि क्या आप सभी वैक्सीनेट हो चुके हैं? अगर नहीं तो जल्द से जल्द हों.
पैपराजी ने कंगना रनौत से उनके स्वास्थ्य को लेकर जब सवाल किया तो एक्ट्रेस बोलीं- मैं बढ़िया हूं, शुक्रिया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कंगना रनौत ने पैपराजी से सोशल डिस्टेंसिंग बनाई हुई थी. गेट के पास जाने के बाद ही अकेले में उन्होंने अपने मुंह से मास्क उतारा.
कंगना रनौत हुईं कोरोना निगेटिव, बोलीं- बता नहीं सकती कैसे हुई ठीक, लोग होंगे नाराज
कंगना ने कोरोना निगेटिव आने के बाद लिखी थी पोस्ट
कंगना रनौत ने कोरोना निगेटिव आने के बाद फैन्स संग एक पोस्ट शेयर की थी. उन्होंने लिखा था कि हैलो, आज मेरी कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव आ गई. मैंने कैसे इस वायरस से जंग लड़ी, इसके बारे में मैं बहुत कुछ बताना चाहती हूं, लेकिन मुझे कोविड फैन क्लब को नाराज नहीं करने के लिए कहा गया है. हां, बाहर ऐसे कई लोग हैं जो ऑफेंड हो जाते हैं, अगर आप वायरस का अपमान करते हो. खैर, आप सभी के प्यार और दुआओं के लिए शुक्रिया.
(फोटो क्रेडिट- योगेन शाह)