scorecardresearch
 

थलाइवी के सेट से कंगना ने शेयर की तस्वीरें, जयललिता के रोल में छाईं

अब उसी उत्साह को बढ़ाते हुए कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर थलाइवी के सेट से कुछ और तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में कंगना रनौत एकदम जयललिता जैसी ही दिखाई पड़ रही हैं. उनका मेक अप इस अंदाज में किया गया है कि वे एकदम पूर्व सीएम जयललिता जैसी दिखाई दे रही हैं.

Advertisement
X
कंगना रनौत
कंगना रनौत

एक्ट्रेस कंगना रनौत इस समय अपनी फिल्म थलाइवी की वजह से सुर्खियों में चल रही हैं. फिल्म से जुड़ी कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं. तम‍िलनाडू की पूर्व सीएम जयललिता की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म में कंगना के रोल को लेकर काफी बज बना हुआ है. कंगना का ये अलग अंदाज सभी को उत्साहित कर रहा है. उम्मीद की जा रही है कि फिल्म जल्द ही रिलीज की जाएगी.

Advertisement

जयललिता जैसी दिख रहीं कंगना

अब उसी उत्साह को बढ़ाते हुए कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर थलाइवी के सेट से कुछ और तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में कंगना रनौत एकदम जयललिता जैसी ही दिखाई पड़ रही हैं. उनका मेक अप इस अंदाज में किया गया है कि वे एकदम पूर्व सीएम जैसी दिखाई दे रही हैं. अपनी उन तस्वीरों को शेयर करते हुए कंगना बताती है कि फिल्म की शूटिंग का एक और शेड्यूल पूरा हो गया है. वे लिखती हैं- जया मां के आशीर्वाद से थलाइवी का एक और शेड्यूल पूरा हो गया है. कोरोना काल में काफी कुछ बदल गया है. लेकिन एक्शन और कट के बीच कुछ भी नहीं बदलता है. पूरी टीम का शुक्रिया.

इससे पहले भी कंगना रनौत ने सेट से कई तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने बताया है कि उनका थलाइवी के डायरेक्टर ए. एल. विजय संग बेहतरीन बॉन्ड है और वे सेट पर उनकी मेहनत से खासा प्रभावित हैं. इसी फिल्म के जरिए सलमान खान की हीरोइन भाग्यश्री भी बॉलीवुड में अपनी वापसी करने जा रही हैं. पूरे 23 साल बाद भाग्यश्री, कंगना रनौत संग थलाइवी में काम करेंगी. उनकी भी कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. उन्होंने खुद बताया है कि फिल्म में वे एक अहम रोल निभाने जा रही हैं. 

Advertisement

क्यों शूट नहीं हो रहा क्लाइमेक्स

वैसे सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें भी वायरल हैं कि थलाइवी के मेकर्स फिल्म का क्लाइमैक्स शूट नहीं कर पा रहे हैं. बताया जा रहा है कि उन्हें उस सीन के लिए कम से कम 350 लोगों की जरूरत है, लेकिन कोरोना काल में ऐसी इजाजत नहीं मिल रही है. इस वजह से मेकर्स अभी स्थिति का सामान्य होने का इंतजार कर रहे हैं. वे फिल्म का ये सीन तभी शूट करना चाहते हैं, जब उनके मुताबिक उसे पूरा किया जा सकेगा.

Advertisement
Advertisement