कंगना रनौत की अपकमिंग मूवी थलाईवी का ट्रेलर बेहद खास मौके पर रिलीज कर दिया गया है. आज 23 मार्च को कंगना के जन्मदिन के मौके पर उनकी फिल्म का ट्रेलर फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है. जैसा कि थलाइवी के टीजर और इसके पोस्टर्स में तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत जयललिता के रूप में कंगना ने अपना दमदार लुक दिखाया है, ठीक वैसे ही ट्रेलर में भी जयललिता के किरदार में कंगना का मजबूत अभिनय देखने को मिल रहा है.
ट्रेलर की शुरुआत जयललिता के फिल्मी करियर के साथ शुरू हुई. फिर आता है जयललिता के राजनीतिक सफर का वो पहलु जब उन्होंने पुरुष प्रधान समाज में एक 'मां' के रूप में अपनी मजबूत पहचान बनाई. ट्रेलर में उस घटना को भी दिखाया गया है जिसने जयललिता के पॉलिटिकल करियर को एक नई दिशा दी. उनके साथ भरी सभा में की गई बदतमीजी ने कैसे उनके स्वाभिमान पर इतना गहरा प्रभाव डाला कि वहां से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. ट्रेलर में कंगना ने जयललिता के बेहद स्ट्रॉन्ग पर्सनालिटी से रुबरू करवाया है.
मजबूत डायलॉग्स
ट्रेलर देख अंदाजा लगा सकते हैं कि फिल्म के डायलॉग्स कमाल के हैं. जैसे- 'अभी तो सिर्फ पंख फैलाएं हैं उड़ान अभी बाकी है', 'स्वाभिमान की इस लड़ाई में गिर सकते हैं, जख्मी हो सकते हैं पर अब पीछे नहीं हट सकते हैं, 'अगर मुझे मां समझोगे तो मेरे दिल में जगह मिलेगी अगर मुझे सिर्फ एक औरत समझोगे तो तुम्हें...'.
ट्रेलर में कंगना को जयललिता की तरह चाल-ढाल, पहनावा और उसी अंदाज में हर काम को करते देखना वाकई शानदार है. इस साढ़े तीन मिनट की पेशकश में कंगना बारीकी से जयललिता को पर्दे पर पेश करती नजर आईं. थलाइवी के ट्रेलर लॉन्च से पहले प्रेस कॉन्फेरेंस का आयोजन किया गया. इसमें कंगना समेत फिल्म के डायरेक्टर एएल विजय, अरविंद स्वामी, नासिर, जीवी प्रकाश, समुथ्राकणी, थांबी रमैय्या पहुंचे.
All set for #ThalaiviTrailer launch... how do I look ? pic.twitter.com/axOlUZyfq6
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 23, 2021
தலைவி பட ட்ரைலர் வெளியீட்டு விழா ஸ்டில்ஸ்..! #தலைவி #ThalaiviTrailer #thalaivi #GVPrakash #ALVijay #KanganaRanaut #kumudam #Kumudamonline @gvprakash pic.twitter.com/cdOI6T9lI5
— kumudam (@kumudamdigi) March 23, 2021
थलाइवी के लिए कंगना का ट्रांसफॉर्मेशन
हाल ही में कंगना ने फिल्म से अपनी कुछ फोटोज जारी किए थे जिनमें वे हुबहू जयललिता की तरह नजर आईं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था- '#Thalaivi ट्रेलर के रिलीज में एक दिन रह गए हैं. फिल्म के लिए 20 किलो वजन बढ़ाना और फिर उसे कुछ महीने के भीतर कम करना बड़ा चैलेंज था जिसे मैंने इस बायोपिक के शूट के दौरान फेस किया. कुछ घंटों के बाद जया हमेशा के लिए आपके बीच होगी. इस ट्वीट में उन्होंने तीन फोटोज शेयर जिसमें दो तस्वीर जयललिया की फिल्मी जिंदगी से जुड़े हैं और एक फोटो उनकी राजनीति में आने के बाद के सफर को दर्शाता है.
One day to go for the trailer launch of #Thalaivi
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 22, 2021
Gaining 20 kgs and loosing it all back within a span of few months wasn’t the only challenge that I faced while filming this Epic Biopic, wait is getting over just in few hours Jaya will be your forever ❤️ pic.twitter.com/yeLDPfCdFQ
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
थलाइवी का निर्देशन एएल विजय ने किया है. फिल्म 23 अप्रैल को रिलीज की जाएगी. काफी समय से चर्चा में रही इस फिल्म में कंगना को देखने के लिए अब फैंस उत्साहित हैं.
नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित हुईं एक्ट्रेस
कंगना ने अपने इस महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट के ट्रेलर को सही समय पर लॉन्च किया है. दरअसल, 22 मार्च को घोषित 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में कंगना ने चौथी बार नेशनल अवॉर्ड का सम्मान प्राप्त किया है. उन्हें 2019 में आई फिल्म मणिकर्णिका और पंगा के लिए बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड से नवाजा गया.