scorecardresearch
 

सुशांत की बहन के ट्वीट पर बोलीं कंगना- मेरे खिलाफ अफवाहों को खत्म करने का शुक्रिया

श्वेता सिंह कीर्ति के ट्वीट को कंगना ने रिट्वीट किया और लिखा- थैंक्यू श्वेता दी. धन्यवाद आपके इन शब्दों के लिए. धन्यवाद मेरे खिलाफ चल रही सभी अफवाहों को खत्म करने के लिए. 

Advertisement
X
कंगना रनौत और श्वेता सिंह कीर्ति
कंगना रनौत और श्वेता सिंह कीर्ति

सुशांत सिंह राजपूत के फैमिली वकील विकास सिंह के बयान के बाद से ही कंगना रनौत को आलोचना का सामना करना पड़ रहा था. दरअसल विकास सिंह ने कहा था कि कंगना के बयान महत्वपूर्ण नहीं हैं और अपने एजेंडे को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रही हैं और उन लोगों पर हमला बोल रही हैं जिनके साथ वे अपने स्कोर सेटल करना चाहती हैं. 

Advertisement

अब इस मामले में सुशांत की बहन श्वेता ने भी एक वीडियो शेयर किया है जिसमें विकास सिंह कह रहे हैं कि उन्हें बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना से कोई दिक्कत नहीं है. श्वेता ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा- मैं भाई के हर वॉरियर को सैल्यूट करती हूं. आप लोग हमारी हिम्मत हो और हर लिहाज से हीरो हो. अभी हमारा मकसद है कि हमें सच के लिए एकजुट रहना है. आप सभी से गुजारिश करती हूं कि आप एकता बनाए रखें और एक दूसरे के साथ बेहतर अंडरस्टैंडिंग बनाए रखें.  

श्वेता के इस ट्वीट को कंगना ने रिट्वीट किया और लिखा- थैंक्यू श्वेता दी. धन्यवाद आपके इन शब्दों के लिए. जो संदिग्ध हैं वही चालाकी करने की कोशिश कर रहे हैं. धन्यवाद मेरे खिलाफ चल रही सभी अफवाहों को खत्म करने के लिए. 

Advertisement

सुशांत मामले में कंगना ने साधा है कई सितारों पर निशाना

गौरतलब है कि कंगना सुशांत सिंह राजपूत निधन के मामले में लगातार बयान दे रही हैं. उन्होंने करण जौहर पर आरोप लगाते हुए कहा था कि इंडस्ट्री में मौजूद नेपोटिज्म कल्चर और मूवी माफिया के चलते सुशांत की मौत हुई है. इसके अलावा दीपिका पादुकोण, महेश भट्ट, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, सलमान खान जैसे कई सितारों पर भी उन्होंने निशाना साधा और इसके बाद इन स्टार्स को जबरदस्त ट्रोलिंग और ऑनलाइन हेट का सामना करना पड़ा था. 

हालांकि विकास सिंह ने ये माना कि कंगना ने कुछ जरूरी मुद्दे उठाए. उन्होंने कहा कि सब जानते हैं कि नेपोटिज्म बॉलीवुड इंडस्ट्री में मौजूद है और सुशांत को भी कुछ भेदभाव झेलना पड़ा होगा लेकिन नेपोटिज्म इस केस की जांच में सबसे अहम मुद्दे में शामिल नहीं है. 

 

Advertisement
Advertisement