scorecardresearch
 

'दीपिका पादुकोण पूरी फिल्म में सिर्फ तैयार हो रहीं...', कंगना रनौत का दावा, रिजेक्ट कर दी थी पद्मावत

कंगना ने हिंदी सिनेमा के डायरेक्टर्स के लिए अपनी निराशा जाहिर करते हुए कहा कि वो जिस तरह से फीमेल्स आर्टिस्ट को प्रेजेंट करते हैं, मुझे अच्छा नहीं लगता. मैं एक फीमेल आर्टिस्ट के तौर पर दूसरे लेवल पर जाना चाहती थी. मुझे लगा कि मैं नकली पलकें, बोटोक्स वगैरह से बेहतर की हकदार हूं.

Advertisement
X
कंगना रनौत, दीपिका पादुकोण
कंगना रनौत, दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म इमरजेंसी को लेकर खूब चर्चा में हैं. कंगना फिल्म का प्रमोशन जोर शोर से कर रही हैं, वो लगातार इंटरव्यूज दे रही हैं. जहां वो कई दावे कर रही हैं. ये बताने के बाद कि फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली ने उन्हें 'गोलियों की रासलीला राम लीला' में डांस नंबर ऑफर किया था. कंगना अब ये दावा कर रही हैं कि भंसाली ने उन्हें 'पद्मावत' में रानी पद्मावती का किरदार भी ऑफर किया था. हालांकि बाद में इस रोल को दीपिका पादुकोण ने निभाया था. 

Advertisement

कंगना को नहीं करना खान्स के साथ काम

कंगना ने हिंदी सिनेमा के डायरेक्टर्स के लिए अपनी निराशा जाहिर करते हुए कहा कि वो जिस तरह से फीमेल्स आर्टिस्ट को प्रेजेंट करते हैं, मुझे अच्छा नहीं लगता. 

अजीत भारती को दिए इंटरव्यू में कंगना बोलीं, ''मैं एक फीमेल आर्टिस्ट के तौर पर दूसरे लेवल पर जाना चाहती थी. मुझे लगा कि मैं नकली पलकें, बोटोक्स वगैरह से बेहतर की हकदार हूं. मैं ऐसी इंसान नहीं हूं. ये बदलाव मुझमें धीरे-धीरे आया. तनु वेड्स मनु और क्वीन के बाद, मेरे अंदर निराशा पैदा हो गई थी. अगर आप टॉप के पांच डायरेक्टर्स को देखें, तो उनकी फिल्मों में महिलाओं की भूमिकाएं कैसी है? उन्हें मुश्किल से पांच मिनट मिलते हैं. मुझे बड़ी फिल्मों के लिए बहुत से ऑफर मिले, जिनमें खान्स भी शामिल रहे हैं. लेकिन, उनमें रोल मुश्किल से 10-15 मिनट का होता है, और वो भी अपमानजनक. वे महिलाओं को बेहतर नहीं दिखाते हैं.''

Advertisement

दीपिका-भंसाली पर निशाना

कंगना ने संजय लीला भंसाली का नाम लिए बिना इशारों में कहा,''एक और एग्जाम्पल इस बड़े डायरेक्टर का है. उन्होंने हीरामंडी, बाजीराव मस्तानी आदि के साथ वेश्याओं की एक पूरी दुनिया बनाई है. लड़कियां और भी तो काम करती हैं ना. ये बहुत ज्यादा परेशान करने वाला है. मेरा मतलब सेक्स वर्कर्स को नीचा दिखाना नहीं है, क्योंकि मैंने भी 'रज्जो' में एक सेक्स वर्कर का किरदार निभाया है.''

कंगना ने खुलासा किया कि उन्होंने 'पद्मावत' में रानी पद्मावती की भूमिका निभाने के लिए भंसाली का ऑफर ठुकरा दिया था, क्योंकि उन्हें ये भूमिका बिना किसी वजूद की लगी. कंगना ने कहा, "मुझे पद्मावती भी ऑफर की गई थी. मैंने उनसे पूछा कि अगर मुझे फिल्म की स्क्रिप्ट मिल जाए तो बहुत अच्छा रहेगा. उन्होंने कहा, 'मैं अपनी स्क्रिप्ट कभी नहीं देता.' फिर मैंने उनसे पूछा, 'तो फिर हीरोइन की भूमिका क्या है?' उन्होंने कहा, 'हीरो हीरोइन को देखकर हैरान हो जाता है जब वो उसे आईने में तैयार होते हुए देखता है.'"

कंगना ने आगे कहा कि, "जब मैंने सच में फिल्म देखी, तो मुझे एहसास हुआ कि वो (दीपिका पादुकोण) सही में पूरी फिल्म में सिर्फ तैयार हो रही हैं. वो सही थे. मैं ऐसे लोगों के नाम बोलकर उनपर ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहती. लेकिन मैं पूछना चाहती हूं कि मुझे किस डायरेक्टर के साथ काम करना चाहिए?"

Live TV

Advertisement
Advertisement