बॉलीवुड की धाकड़ क्वीन कंगना रनौत अब राजनीति की भी क्वीन बन चुकी हैं. लोकसभा 2024 चुनाव में बीजेपी की उम्मीदवार कंगना रनौत ने मंडी लोकसभा सीट से चुनाव जीत लिया है. कंगना ने कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और मौजूदा सांसद के बेटे विक्रमादित्य सिंह को शिकस्त देकर जीत का परचम लहराया है.
लोकसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल करके कंगना रनौत काफी खुश हैं. उनके लिए ये जीत काफी मायने रखती है. एक छोटे से शहर से निकलकर कंगना ने जो कामयाबी हासिल की है, वो वाकई में काबिल-ए-तारीफ है. कंगना देश की हर लड़की के लिए मिसाल बन चुकी हैं. कंगना ने ये साबित कर दिया है, अगर सच्चाई और लगन से मेहनत की जाए, तो सपने सच हो ही जाते हैं.
जीत के बाद कंगना को फैंस और सितारों से ढेरों बधाइयां मिल रही हैं. कंगना के फैंस भी उनकी जीत का जश्न मना रहे हैं. सोशल मीडिया पर कंगना की जीत की खुशी में पोस्ट शेयर करके अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं.
बॉलीवुड में शानदार रही कंगना की जर्नी
कंगना रनौत की बात करें तो वो हिमाचल प्रदेश की रहने वाली हैं. उन्होंने मॉडलिंग के बाद साल 2006 में गैंगस्टर फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था. अपने 18 साल के फिल्मी करियर में कंगना दर्जनों फिल्में कर चुकी हैं, जिनमें फैशन, क्वीन, कृष 3, तुन वेड्स मनु और क्वीन जैसी हिट फिल्में शामिल हैं.
4 बार नेशनल अवॉर्ड विनर रहीं
कंगना 4 बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं. सिनेमा में अपने शानदार योगदान के लिए कंगना को पद्मश्री अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है. इसके अलावा उन्हें 5 फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिल चुके हैं.
देशभक्ति फिल्मों में कंगना की दिलचस्पी
कंगना की मच-अवेटेड फिल्म इमरजेंसी भी जल्द ही रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का डायरेक्शन उन्होंने खुद ही किया है. फिल्म से एक्ट्रेस को काफी उम्मीदें हैं. इमरजेंसी में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में दिखेंगी. ये एक देशभक्ति पर आधारित फिल्म है. इमरजेंसी पहले भी कंगना देशभक्ति पर बेस्ड कुछ फिल्में कर चुकी हैं. तेजस फिल्म में वो एक फाइटर पायलट के किरदार में थीं.इसके अलावा वो मणिकर्णिका मूवी में झांसी की रानी बनी थीं.