साल 2011 में डायरेक्टर आनंद एल राय ने कंगना रनौत और आर माधवन की जोड़ी बनाई थी. पहली बार बनी इस जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. फिल्म थी 'तनु वेड्स मनु'. इसके चार साल बाद दोनों को फिर एक साथ स्क्रीन पर उतारा गया. फिल्म का सीक्वल बनाया गया. ये भी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई. फैन्स के बीच दोनों की जोड़ी ने जो गर्दा उड़ाया वो कमाल का नजर आया था. तभी से फैन्स इनकी जोड़ी को एक बार फिर पर्दे पर देखने की डिमांड कर रहे थे.
'तनु वेड्स मनु 3' की स्क्रिप्ट हुई पूरी
डिमांड हो रही थी कि 'तनु वेड्स मनु 3' लेकर आई जाए. और देखिए, फिल्म के मेकर्स ने फैन्स की बात मान ली. फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी हो चुकी है, जो ताजा अपडेट सामने आया है, उसके बेसिस पर हम आपको बता रहे हैं. पिंकविला के मुताबिक, डायरेक्टर आनंद एल राय ने अपने राइटिंग पार्टनर हिमांशु शर्मा के साथ फिल्म का प्लॉट लॉक कर दिया है.
सूत्रों के हवाले से पता लगा है कि 'तनु वेड्स मनु 3' की शुरुआत वहां से होने वाली है जहां पहले और दूसरे पार्ट का एंड हुआ था. 'मेकर्स ने जो कहानी लिखी है उसमें पहले और दूसरे पार्ट का सही मतलब दिखाया जाने वाला है. रोमांस और ड्रामा के साथ इसमें दर्शकों को ह्यूमर भी देखने को मिलेगा. आनंद एल राय ने बेसिक आइडिया तो लॉक कर दिया है. कहा जा सकता है कि फिल्म की शूटिंग साल 2025 के मिड में शुरू हो जाएगी.'
कंगना का होगा ट्रिपल रोल
सूत्र का ये भी कहना है कि इसमें कंगना रनौत का ट्रिपल रोल होने वाला है. आर माधवन संग इनकी जोड़ी बनेगी. कंगना इसके लिए काफी एक्साइटेड हैं. उनके करियर का पहला ऐसा रोल होगा, जिसमें वो ट्रिपल रोल अदा करती नजर आएंगी. आनंद एल राय उन्हें जल्द ही पूरी स्टोरी नैरेट करेंगे. बता दें कि 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' में कंगना ने डबल रोल अदा किया था.
खबरों के मुताबिक, फिल्म जुलाई या अगस्त 2025 तक शुरू हो सकती है. आनंद एल राय पहले धनुष और कृति सेनन की फिल्म 'तेरे इश्क में' की शूटिंग पूरी करेंगे, इसके बाद इसकी तैयारी में जुटेंगे. वहीं, कंगना रनौत की बात करें तो उनकी फिल्म 'इमरजेंसी' अबतक रिलीज नहीं हुई है. 'तनु वेड्स मनु 3', साल 2026 में थिएटर में रिलीज होगी, ऐसी आशंका जताई जा रही है.