scorecardresearch
 

मुंबई कमिश्नर परमवीर सिंह का तबादला, कंगना रनौत बोलीं- ये शिवसेना के अंत की शुरुआत

कंगना ने परमवीर सिंह के ट्रांसफर की खबर को ट्वीट करते हुए लिखा, "यह वह व्यक्ति है जिसने मुंबई की सड़कों पर मेरे बारे में अपमानजनक आर्ट को प्रोत्साहित किया."

Advertisement
X
कंगना रनौत
कंगना रनौत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • परमवीर सिंह के तबादले पर कंगना का ट्वीट
  • कहा ये शिवसेना के अंत की शुरुआत है
  • फरवरी 2020 में मुंबई में हुई थी परमवीर की नियुक्ति

मुंबई पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह का तबादला कर दिया गया है. उनकी जगह अब हेमंत नागराले मुंबई पुलिस कमिश्नर का पद संभालेंगे. परमवीर सिंह का तबादला होमगार्ड विभाग में किया गया है. देश के अधिकतर मुद्दों पर काफी मुखर होकर अपनी राय व्यक्त करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने इस ट्रांसफर को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement

कंगना ने परमवीर सिंह के ट्रांसफर की खबर को ट्वीट करते हुए लिखा, "यह वही व्यक्ति है जिसने मुंबई की सड़कों पर मेरे बारे में अपमानजनक आर्ट को प्रोत्साहित किया. जब मैंने बदला लिया तो सोनिया सेना के द्वारा उसका बचाव किया गया और उन्होंने बदले के लिए मेरा घर तोड़ डाला. आज देखो शिवसेना ने उसे बाहर निकाल दिया. यह शि‍व सेना के अंत की शुरुआत है." #ParambirSingh

क्यों हुआ है परमवीर सिंह का तबादला?
एंटीलिया केस में बढ़ती जांच के बीच उद्धव सरकार ने परमवीर सिंह का तबादला किया है. परमवीर सिंह के तबादले को उनके डिमोशन के तौर पर देखा जा रहा है. होमगार्ड विभाग में तबादले को सजा के तौर पर देखा जाता है. मालूम हो कि बीते दिनों मुकेश अंबानी के निवास एंटीलिया के पास विस्फोटक सामग्री से भरी गाड़ी पाई गई थी.

Advertisement

कौन हैं परमवीर सिंह?
मुंबई के ठाणे जिले में पुलिस कमिश्नर रहे परमबीर सिंह की फरवरी 2020 में मुंबई पुलिस कमिश्नर के तौर पर नियुक्त‍ि हुई थी. फिर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सोशल मीडिया में अचानक मुंबई पुलिस के साथ वो भी खूब चर्चा में आ गए थे. इससे पहले वो मालेगांव ब्लास्ट को लेकर भी सुर्ख‍ियों में रहे हैं. जब मालेगांव ब्लास्ट की साजिश के आरोप में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को एटीएस ने गिरफ्तार किया था.

क्यों टूटा था कंगना का दफ्तर?
मुंबई के पाली हिल में स्थित कंगना रनौत के दफ्तर को तोड़ा जाना काफी ज्यादा चर्चा में रहा था. कंगना रनौत की काफी वक्त से महाराष्ट्र सरकार के साथ जुबानी जंग चल रही थी जिसके बाद बीएमसी ने कंगना के दफ्तर के एक हिस्से के निर्माण को अवैध बताते हुए उस पर बुलडोजर चला दिया था. जब कंगना का दफ्तर तोड़ा गया तब वह फ्लाइट में थीं और इस बात की जानकारी मिलने पर वह काफी आक्रोशित नजर आईं.

 

Advertisement
Advertisement