बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत हर मुद्दे पर अपनी बेबाक राय देने के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में उन्होंने केंद्र सरकार के कृषि विधेयकों को लेकर हो रहे विरोध के जवाब में एक ट्वीट किया है. कंगना ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें भारत सरकार की इस योजना से किसानों को होने वाले फायदों का जिक्र किया है.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा, "वो जो दिन रात किसानों की दुर्दशा का शोर मचाते थे वही आज देशहित में किसानों के सशक्तिकरण, आत्मनिर्भर बनाने वाले बिल का बहिष्कार कर रहे हैं. सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को रोकना चाहते हैं. इन दुखी लोगों के दुःख शायद कभी खत्म नहीं होंगे."
कंगना के इस ट्वीट पर उनके कुछ फैन्स ने जहां उनका सपोर्ट किया है तो वहीं तमाम ऐसे भी हैं जिन्होंने उनकी इस बात का जमकर विरोध किया है. एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, "अरे ओ, बीजेपी की अनाधिकृत प्रवक्ता - तो मुम्बई में फिल्में क्यों बना रही हो? जन्मभूमि जाकर सेब उगाओ जिससे किसानों की समस्या समझ सको. पिछले 5 साल में कितने किसानों ने आत्महत्या की? शायद संख्या भी नहीं मालूम होगी."
वो जो दिन रात किसानों की दुर्दशा का शोर मचाते थे वही आज देशहित में किसानों के सशक्तिकरण,आत्मनिर्भर बनाने वाले बिल का बहिष्कारकर,सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को रोकना चाहते हैं इन दुखी लोगों के दुःख शायद कभी ख़त्म नहीं होंगे। 🙂@narendramodi @AmitShah @nstomar @1mayankmadhur2 pic.twitter.com/nMKEaIOJfb
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 19, 2020
अरे ओ, बीजेपी की अनाधिकृत प्रवक्ता -
— Unbreakable !! (@aeJFwk9IvUA23bE) September 19, 2020
तो मुम्बई में फिल्में क्यों बना रही हो ? जन्मभूमि जाकर सेब उगाओ जिससे किसानों की समस्या समझ सको।
पिछले 5 साल में कितने किसानों ने आत्महत्या की ? शायद संख्या भी नहीं मालूम होगी।
😂😂
बता दें कि शिवसेना के साथ चल रही जुबानी बहस के दौरान जब कंगना को मुंबई जाना था तो बीते दिनों गृह मंत्री द्वारा एक्ट्रेस को Y प्लस सिक्योरिटी उपलब्ध कराई गई थी. हालांकि कंगना पर किसी तरह का हमला तो नहीं हुआ लेकिन उनके पाली हिल वाले दफ्तर पर BMC ने बुलडोजर चला दिया था.
ये भी पढ़ें-