बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. अभिनेत्री कंगना के खिलाफ तृणमूल के प्रवक्ता रिजु दत्ता ने शिकायत दर्ज कराई है. तीन दिन पहले ही कोलकाता के एक वकील ने कंगना रनौत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. जहां कंगना के खिलाफ सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगाया गया था. अब तृणमूल कांग्रेस प्रवक्ता रिजु दत्ता ने कोलकाता के उल्टाडांगा थाने में कंगना के खिलाफ हेट स्पीच देने का आरोप लगाया है. शिकायत में कहा गया है कि कंगना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में हेट स्पीच से हिंसा भड़काने की कोशिश की है और ममता बनर्जी की तस्वीर को भी सही ढंग से पेश नहीं किया गया है.
कंगना ने किया ममता के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल
कंगना रनौत ने ट्विटर का सहारा लेते हुए बंगाल चुनाव परिणाम में ममता बनर्जी पर टिप्पणी की थी. उनके लिए कई आपत्तिजनक शब्दों का भी इस्तेमाल किया था. इसके बाद यूजर्स ने एक्ट्रेस को भला-बुरा कहना शुरू किया. बाद में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर ने कंगना रनौत का अकाउंट ऑफिशियल तौर पर सस्पेंड कर दिया.
कंगना ने तृणमूल कांग्रेस पार्टी (टीएमसी) के खिलाफ बयान दिए. इसके अलावा एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह कहती नजर आईं कि टीएमसी चुनाव के बाद बीजेपी पार्टी की महिलाओं के साथ मारपीट की गई. टीएमसी से पहले कंगना ने महाराष्ट्र की शिवसेना सरकार पर भी जमकर धावा बोला था.
कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड, ममता बनर्जी पर टिप्पणी के बाद हुआ एक्शन?
इन प्लेटफॉर्म्स पर मिलेंगी कंगना
कंगना रनौत ने कुछ समय पहले ही अपने सारे सोशल मीडिया अकाउंट्स अपने हाथ में लिए थे. इससे पहले उनकी टीम इन अकाउंट्स को हैंडल करती थी. कंगना रनौत ने एक वीडियो के जरिए इस बात की जानकारी दी थी. बता दें कि अब कंगना रनौत ट्विटर पर तो नहीं, लेकिन कू ऐप पर जरूर मिलेंगी. कू ऐप, ट्विटर की तरह ही एक ऐप है, जिसपर आप अपने विचार खुलकर रख सकते हैं. कुछ दिन पहले कंगना रनौत की स्वागत कू ऐप के फाउंडर्स ने किया था. उन्होंने लिखा था कि कंगना यह आपका घर है, स्वागत है.