scorecardresearch
 

कंगना रनौत के फिल्मी करियर में राजनीति का कनेक्शन, इस फिल्म में चिराग पासवान संग दिखीं

कंगना की फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में शामिल है फिल्म 'मिले ना मिले हम ' जो चिराग पासवान की डेब्यू फिल्म थी. तब चिराग को राजनेता नहीं अभिनेता बनना था. और अपनी नीली आंखों के साथ चिराग ने बॉलीवुड में किस्मत आजमाई.

Advertisement
X
कंगना रनौत
कंगना रनौत

कंगना रनौत का राजनीति से गहरा नाता है, जो उनके बोलचाल और विचारों में जो झलकता है. हाल ही में मुंबई में शिवसेना विवाद ने कंगना को अच्छी खासी सुर्खियां दिला दी हैं. लेकिन कंगना के फिल्मी करियर में भी एक राजनीति का कनेक्शन है. और वो है 2011 में आई उनकी एक फ्लॉप फिल्म 'मिले ना मिले हम ' जहां पर उनके हीरो थे एक नेता. जी हां, बिहार के 2020 चुनाव में चिराग पासवान का नाम छाया हुआ है. और चिराग रह चुके हैं कंगना के परदे के हीरो.

Advertisement

कंगना ने चिराग पासवान संग की ये फिल्म

कंगना की फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में शामिल है फिल्म 'मिले ना मिले हम ' जो चिराग पासवान की डेब्यू फिल्म थी. तब चिराग को राजनेता नहीं अभिनेता बनना था. और अपनी नीली आंखों के साथ चिराग ने बॉलीवुड में किस्मत आजमाई.

2011  में राज और तनु वेड्स मनु जैसी सफल फिल्मों के बाद उस वक़्त कंगना फिल्मी दुनिया का चमकाता हुआ सितारा थीं. मशहूर टीवी एक्टर अनुज सक्सेना ने ये फिल्म मिले ना मिले हम प्रोडूसर की थी और जिसे तनवीर खान ने निर्देशित किया था. खबर थी कंगना ने ये फिल्म अच्छे पैसों और चिराग के पॉलिटिकल पृष्भूमि की वजह से की थी. फिल्म में वो एक टेनिस प्लेयर बनी थी और कैसे चिराग उनकी जिंदगी में आते हैं.

फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही और और चिराग पासवान ने फिल्में छोड़कर पिता संग अपनी राजनीति का करियर शुरू किया.

Advertisement

2014 में बिहार के लोकसभा चुनाव के दौरान चिराग सक्रिय हुए और बन गए पिता की लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष. यूं तो वो एक इंजीनियर हैं लेकिन अभिनेता के बाद उन्होंने नेता बनना ही चुना. उन्होंने बिहार के जमुई से सीट जीती और नवंबर में आने वाले चुनाव के लिए जुटे हुए हैं.

2011 में चिराग के साथ मिले न मिले हम की असफलता के बाद कंगना की फिल्मों का भी बुरा दौर आया. कंगना ने इस दौरान कुछ और फ्लॉप फिल्में जैसे गेम, डबल धमाल और रास्कल्स में काम किया.

कंगना की किस्मत पलटी  2013 में फिल्म कृष 3 से. इसके बाद 2014  में क्वीन ने उन्हें एक अलग पहचान दी. रातोरात इस फिल्म ने कंगना को बॉलीवुड की बड़ी एक्ट्रेस की जमात में शामिल कर दिया.

आज कंगना बॉलीवुड और राजनीति की दुनिया के लोगों से पंगे ले रही हैं. फिल्में भी वो चुनिंदा करती हैं और लगता है राजनीति है उनका नया प्रयोग. कौन जानें कंगना जल्द ही स्मृति ईरानी की तरह की पार्टी की सदस्य के रूप में नजर आए.
 

 

Advertisement
Advertisement