क्या आपने कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के बारे में कुछ खास नोटिस किया? नहीं किया ना? हमने भी नहीं किया था. पर क्वीन कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करके सबको कुछ याद दिला दिया है. इसलिये सोचा क्यों ना बात आप तक भी पहुंचा दी जाये. असल में 20 मई को धाकड़ कंगना की 'धाकड़' फिल्म रिलीज हो रही है. पर अब तक फिल्म को लेकर किसी तरह की कंट्रोवर्सी नहीं हुई है. चलिये जानते हैं कि आखिर कंगना के चुप रहने की असली वजह क्या है.
क्वीन कंगना ने कंट्रोवर्सी को कहा 'NO'
कंगना रनौत की फिल्म रिलीज से पहले हमेशा ही चर्चा में रहती है. पर इस बार 'धाकड़' का प्रमोशन काफी शांत तरीके से किया गया. फिल्म की लीड एक्ट्रेस कंगना ने तमाम इंटरव्यूज दिये, लेकिन ऐसा कोई स्टेटमेंट नहीं दिया. जिस पर विवाद खड़ा हो. इस बारे में बताते हुए कंगना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है.
दुल्हन बनेंगी मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर संग सात फेरे लेकर हमसफर बनने को तैयार?
कंगना कहती हैं कि 'नमस्ते दोस्तों सब लोग टेंशन में आये हुए हैं. कंगना इतने सारे इंटरव्यूज दे रही है. सोशल मीडिया पर है. सब जगह बातें कर रही है. पर फिर भी कोई कंट्रोवर्सी नहीं हो रही है. कोई मिर्च-मसाला, कोई एंटरटेनमेंट नहीं मिल रहा है. तोड़ा-फोड़ी नहीं हो रही है. लड़ाई-झगड़े नहीं हो रहे हैं. मैं आपको एक बता दूं. लड़ाई-झगड़े अब होंगे सिर्फ बिग स्क्रीन पर, बिग बजट, एक्शन-थ्रिलर धाकड़ स्टाइल में.' आगे वो कहती हैं कि अब बुकिंग खुल चुकी है. 20 मई को साल की सबड़े बड़ी तोड़ा-फोड़ी और एक्शन-थ्रिलर फिल्म धाकड़ देखिये.
'जहां जाती हूं आग लगा देती हूं', पाकिस्तानी टिकटॉकर ने जलते जंगल के बीच बनाया वीडियो, मचा बवाल
कंगना रनौत की इन बातों से क्लीलर हो चुका है कि अब वो कंट्रोवर्सी नहीं, बल्कि अपनी फिल्मों से लोगों को अपना धाकड़ स्टाइल साबित करने वाली हैं. कंगना के अलावा फिल्म में दिव्या दत्ता और अर्जुन रामपाल भी लीड रोल में हैं. फिल्म का निर्देशन रजनीश घई ने किया है. वहीं निर्माता सोहेल मलकाई और दीपक मुकुट हैं.
तो फिर बताइये इस फ्राइडे कंगना की फिल्म देखने जा रहे हैं या नहीं?