scorecardresearch
 

ईमेल केस: मुंबई क्राइम ब्रांच के सामने ऋतिक दर्ज कराएंगे बयान, कंगना का तंज- ‘Silly Ex’

चुटकी लेते हुए कंगना ने ट्वीट किया है- दुनिया कहा से कहा पहुंच गई, लेकिन मेरा सिली एक्स वहीं उसी मोड़ पर जहां ये वक्त लौटकर नहीं जाने वाला.

Advertisement
X
कंगना रनौत और ऋतिक रोशन
कंगना रनौत और ऋतिक रोशन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ईमेल केस में ऋतिक से होगी पूछताछ
  • कंगना ने ऋतिक को फिर बताया सिली एक्स
  • 2016 में ऋतिक ने दर्ज करवाई शिकायत

एक्ट्रेस कंगना रनौत और ऋतिक रोशन के बीच का विवाद एक बार फिर सुर्खियों में है. पिछले कई सालों से कंगना लगातार दावा कर रही हैं कि वे ऋतिक रोशन संग रिलेशन में रहीं. वही कुछ ऐसे मेल भी दिखाए गए हैं जहां पर दोनों के बीच बातचीत है. ये अलग बात है कि ऋतिक ने उन मेल्स को झूठा बताया है,और दावा किया है कि किसी ने फेक आईडी बना एक्ट्रेस से बात की है. इसी मामले में ऋतिक की शिकायत के बाद पहले मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने जांच की, वहीं अब Crime Intelligence Unit के सामने एक्टर अपना बयान दर्ज कराएंगे.

Advertisement

कंगना ने ऋतिक पर ली चुटकी

इस केस में शनिवार को ऋतिक से पूछताछ होनी है और उनके स्टैंड समझने की कोशिश रहेगी. इससे पहले ही कंगना रनौत की तरफ से एक ट्वीट किया गया है. कंगना ने फिर ऋतिक को अपना एक्स बता दिया है. चुटकी लेते हुए कंगना ने ट्वीट किया है- दुनिया कहा से कहा पहुंच गई, लेकिन मेरा सिली एक्स वहीं उसी मोड़ पर जहां ये वक्त लौटकर नहीं जाने वाला. एक्ट्रेस का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. मालूम हो कि इस ट्वीट के मायने इसलिए भी बढ़ जाते हैं क्योंकि ऋतिक को सबसे ज्यादा इसी बात से आपत्ति है कि कंगना ने कई बार बिना नाम लिए उन्हें को अपना एक्स बताया है.

ईमेल केस की जांच कहा तक पहुंची?

इस ईमेल केस की अभी तक की जांच की बात करें तो कंगना रनौत और उनकी बहन से पहले ही पूछताछ हो चुकी है. वहीं एक्टर ऋतिक रोशन के लैपटॉप को भी जांच के दायरे में शामिल किया गया है. अब 27 फरवरी को होने वाली पेशी को इस केस के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है. लंबे समय से ठंडे बस्ते में पड़े इस केस ने फिर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है और एक बार ऋतिक और कंगना के बीच तल्खी बढ़ाने का काम किया है. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement