scorecardresearch
 

फ्लाइट में बैठकर अपने दफ्तर में हुई तोड़फोड़ का हाल देखती रही थीं कंगना रनौत

कंगना अपने घर से मुंबई के लिए आज सुबह निकलीं. वे सफेद साड़ी और ब्राउन चश्मे में नजर आईं. चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचते-पहुंचते कंगना को जानकारी मिल गई कि बीएमसी ने उनके दफ़्तर पर तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू कर दी है लिहाजा कंगना ने भी चिर परिचित अंदाज में महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया

Advertisement
X
कंगना रनौत
कंगना रनौत

कंगना रनौत ने शिवसेना और महाराष्ट्र सरकार को चुनौती कई दिन पहले ही दे दी थी लेकिन कल जब हिमाचल प्रदेश और केंद्र सरकार की सिक्योरिटी के साथ वे मनाली से मुंबई के लिए रवाना हुई तो उन्हें शायद अंदाजा नहीं होगा कि मुंबई में उनके ऑफिस के साथ बीएमसी किस तरह की कार्रवाई कर सकती है. 

Advertisement

कंगना अपने घर से मुंबई के लिए आज सुबह निकलीं. वे सफेद साड़ी और ब्राउन चश्मे में नजर आईं. चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचते-पहुंचते कंगना को जानकारी मिल गई कि बीएमसी ने उनके दफ़्तर पर तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू कर दी है लिहाजा कंगना ने भी चिर परिचित अंदाज में महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया क्योंकि शिवसेना कंगना पर मराठा मानुष से धोखा करने का आरोप लगा रही थी. कंगना ने भी अपने आप को बड़ा मराठा बताते हुए मणिकर्णिका फिल्म का फोटो लगाते हुए जवाबी ट्वीट किया.

चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर रंगोली के साथ मौजूद कंगना को सुरक्षाकर्मियों की एक बड़ी टोली पत्रकारों से बचाती हुई सीधा वीआईपी लाउंज में ले गई. कंगना जैसे ही फ्लाइट में पहुंची, सुरक्षाकर्मियों ने तमाम मोबाइल कैमरे बंद कराते हुए उन्हें फ्लाइट की सबसे अगली सीट पर बैठा दिया. कंगना लगातार उन तस्वीरों को देख रही थीं जो उनके दफ्तर के लोगों ने उनके फोन पर भेजी थीं और कंगना वही से ट्वीट भी कर रही थीं.

Advertisement

मुंबई पहुंचते ही सबसे पहले कंगना ने ऑन किया फोन

जैसे ही मुंबई में फ्लाइट पहुंचीं, कंगना ने सबसे पहले अपना मोबाइल फोन ऑन किया और फिर एक बार नई आई तस्वीरें देखी हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने फ्लाइट लैंड होते ही फिर से कंगना को कवर दे दिया और तमाम यात्रियों को रोकते हुए सबसे पहले उन्हें फ्लाइट से बाहर ले गए. कंगना की गाड़ी वही आई हुई थी क्योंकि अब वह हवाई कैटेगरी की सुरक्षा श्रेणी में आती हैं लिहाजा वीआईपी रास्ते से ही उनको बाहर ले जाया गया लेकिन जिस तरीके से कंगना अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ अपना लाव लश्कर और बैग लेकर आई हैं लगता है कि वे एक लंबी लड़ाई के लिए तैयार हैं. 

 

Advertisement
Advertisement