scorecardresearch
 

बुडापेस्ट की सड़कों पर पोज करती नजर आईं कंगना रनौत, देखीं गॉर्जियस

अभिनेत्री कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर बुडापेस्ट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह बुडापेस्ट की सड़कों पर हाथों में फूल लेकर पोज देती दिखाई दे रही हैं. फ्लोरल आउटफिट पहने, 'थलाइवी' स्टार वाकई में शानदार लग रही हैं.

Advertisement
X
कंगना रनौत
कंगना रनौत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बुडापेस्ट की सड़कों पर नजर आईं कंगना
  • कंगना रनौत की फोटोज वायरल
  • आमिर-किरण के तलाक पर बोलीं एक्ट्रेस

अभिनेत्री कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे आए दिन अपनी तस्वीरों और पोस्ट को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस फिलहाल अपनी अपकमिंग एक्शन फिल्म की शूटिंग के लिए बुडापेस्ट में है, जहां अर्जुन रामपाल भी शूट‍िंग के लिए पहुंचे हुए हैं. कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक शानदार तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वे बुडापेस्ट की सड़कों पर हाथों में फूल लेकर पोज देती दिखाई दे रही हैं. फ्लोरल आउटफिट पहने, 'थलाइवी' स्टार वाकई में शानदार लग रही हैं. उनकी यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही हैं.

Advertisement

कंगना रनौत ने शेयर की तस्वीरें 
इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए कंगना ने कैप्शन भी लिखे हैं. पहली पिक्चर की बात करें तो कंगना फ्लोरल प्रिंट की शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही हैं, साथ ही एक्ट्रेस को शेड्स और हाथों में रंग-बिरंगे फूल पकड़े देखा जा सकता है. पिक्चर में कंगन एक बेंच पर बैठी हैं और फूलों को बड़े ही प्यार दे देख रही हैं. फोटो को शेयर करते हुए कंगना ने कैप्शन में लिखा, "आज बॉली बिम्बो बनने और अपनी बेहद बुद्धिमान इंस्टा फैमिली के लिए बिल्कुल इंस्टा स्टाइल में शूट करने का फैसला किया.

दूसरे फोटो में भी कंगना को वही आउटफिट और उन्हीं फूलों के साथ देखा जा सकता है. बस इस तस्वीर में कंगना के पीछे बुडापेस्ट के खूबसूरती को देखा जा सकता है. इस पिक्चर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, "इंस्टा गेम ठीक से खेलने के लिए इन फूलों को खरीदा. यह मेरे आत्म सम्मान पर चोट हो सकती है, लेकिन मेरी खूबसूरती जगमगा रही है... वाह."

Advertisement

Aamir Khan Kiran Rao Divorce: जब आमिर खान ने दी थी नसीहत, 'शादी को अपना वक्त जरूर दें'

कंगना की तीसरी तस्वीर की बात करें तो उन्होंने लिखा, "नहीं, यहां आना और खुद में खोई हुई इन तस्वीरों को खींचना वाकई अच्छा है." कंगना की इन तस्वीरों पर उनके फैंस अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए उन्हें खूबसूरत बताया तो दूसरे यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, "कंगना मैम आप वाकई में कमाल की लग रही हैं."

आउटफिट को लेकर ट्रोल हुईं रिया चक्रवर्ती, बोले- किसने फाड़ी यह जीन्स?

आमिर-किरण के तलाक पर बोलीं एक्ट्रेस

इसके अलावा कंगना ने आमिर खान और किरण राव के तलाक पर भी एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, "आमिर सर के दूसरे तलाक के बाद मैं ये सोचती हूं कि आखिर इंटरफेथ मैरिज में हमेशा बच्चा मुस्लिम क्यों होता है? क्यों एक औरत हिंदू बनकर नहीं रह सकती है...बदलते समय के साथ हमे भी बदलना चाहिए, ये तरीका प्राचीन और पीछे ले जाने वाला है. अगर एक परिवार में हिंदू, जैन, बौद्ध, सिख, राधा स्वामी और नास्तिक एक साथ रह सकते हैं तो फिर मुस्लिम क्यों नहीं? आखिर किसी को मुस्लिम से शादी करने के लिए अपना धर्म क्यों बदलना पड़ता है?" वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस 'थलाइवी' के अलावा फिल्म 'तेजस' और 'धाकड़' में भी नजर आएंगी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement