scorecardresearch
 

Kangana Ranaut ने सीएम योगी आदित्यनाथ को दी जन्मदिन की बधाई, शेयर की स्पेशल तस्वीर

कंगना रनौत लोकसभा चुनाव 2024 में अपनी जीत का जश्न मना रही हैं. इस बीच कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ अपनी फोटो शेयर की है. इस फोटो में योगी, कंगना को मेमेंटों देते नजर आ रहे हैं. दोनों के चेहरे पर मुस्कुराहट है.

Advertisement
X
योगी आदित्यनाथ, कंगना रनौत
योगी आदित्यनाथ, कंगना रनौत

कंगना रनौत लोकसभा चुनाव 2024 में अपनी जीत का जश्न मना रही हैं. कंगना, हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा प्रत्याशी थीं. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह को भारी मतों से हराकर मंडी की सीट अपने नाम कर ली. कंगना रनौत पहली बार चुनावी मैदान में उतरी थीं. ऐसे में उनकी जीत फैंस के लिए प्रेरणा बन गई है. उनके घर और फैंस के बीच जश्न मनाया जा रहा है. इस बीच एक्ट्रेस ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की बधाई दी है.

Advertisement

कंगना ने सीएम योगी को किया विश

कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ अपनी फोटो शेयर की है. दोनों के चेहरे पर मुस्कुराहट है. इस फोटो के साथ कैप्शन में कंगना रनौत ने लिखा, 'हमारे देश के सबसे इज्जतदार और प्यार पाने वाले मुख्यमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं.'

सीएम योगी को कंगना रनौत ने दी जन्मदिन की बधाई

भारी मतों से जीतीं एक्ट्रेस

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे 4 जून को सामने आया. हिमाचल प्रदेश के मंडी में कंगना रनौत ने 537022 वोट हासिल किए. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह को 74755 वोटों से हराया. कंगना की जीत से उनका परिवार और फैंस बेहद खुश हैं. एक्ट्रेस की बड़ी बहन और मैनेजर रंगोली ने इंस्टाग्राम पर अपनी और अपनी मां आशा रनौत की नाचते हुए वीडियो शेयर की थी. रंगोली और उनकी मां को अन्य लोगों के साथ मंजीरे और तालियां बजाते हुए खुशी मनाते देखा गया था. 

Advertisement

अनुपम खेर ने दी बधाई

कंगना रनौत को अपनी जीत के लिए बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर से भी बधाई मिली थी. एक्टर अनुपम खेर ने X पर कंगना का मोंटाज वीडियो शेयर कर लिखा, 'प्यारी कंगना, तुम्हारी बड़ी विजय पर बधाई हो. तुम रॉकस्टार हो. तुम्हारा सफर बहुत-बहुत प्रेरणादायक रहा है. तुम्हारे लिए, मंडी और हिमाचल प्रदेश के लोगों के लिए मैं बहुत खुश हूं. तुमने हर बार साबित किया है कि अगर आप फोकस रहकर मेहनत करते हैं तो कुछ भी हो सकता है. जय हो.'

कंगना रनौत ने चुनाव के नतीजे आने से पहले आजतक से बातचीत में कहा था कि वो राजनीति में आने के बाद बॉलीवुड छोड़ देंगी. हालांकि फैंस को अभी भी उनकी नई फिल्मों का इंतजार है. जल्द ही एक्ट्रेस की फिल्म 'इमरजेंसी' आने वाली है, जिसमें वो भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में नजर आएंगी. इसके अलावा कंगना के पास 'मणिकर्णिका 2' भी है.

    Live TV

    Advertisement
    Advertisement