देशभर में 17 अक्टूबर से नवरात्रि आरंभ हो रहे हैं. इस पावन मौके पर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने फोटो के साथ ट्वीट कर सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही आदि शक्ति की ताकत की याद दिलाई है. देवी की पूजा के अवसर पर कंगना ने नारी शक्ति पर प्रकाश डाला है.
कंगना ने किया ये पोस्ट
कंगना ने माता के मंदिर में आरती लेते हुए एक फोटो शेयर की है. इसी के साथ वे लिखती हैं- 'शिव पूर्ण शून्य हैं, ऊर्जा का सारा खेल शक्ति का है जिसका मतलब है कि शक्ति ही सब कुछ है. नवरात्रि में कई संभावनाएं हैं, चलिए अपने अंदर की ऊर्जा को बढ़ाएं #Navratri2020'. कंगना ने इस ट्वीट के जरिए महिलाओं को खुद को मजबूत बनाने का संदेश दिया है. उन्होंने नारी शक्ति पर पूरा जोर दिया है.
Shiva is absolute nothingness Shakti is the play of energy which means Shakti is everything #नवरात्रि has tremendous possibilities, let’s work on enhancing our energy system #Navratri2020 pic.twitter.com/6lPoICCI7p
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 17, 2020
बता दें कि 17 अक्टूबर यानी आज से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो रही है. इन नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है. नवरात्रि का पहला दिन मां दुर्गा के शैलपुत्री स्वरूप को समर्पित होता है. पर्वतराज हिमालय की पुत्री होने के कारण इन्हें शैलपुत्री भी कहा जाता है.
कंगना के वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों वो अपनी फिल्म थलाइवी की शूटिंग में बिजी चल रही हैं. जयललिता का किरदार निभा रहीं कंगना अपने लुक पर काफी मेहनत कर रही हैं. उन्होंने इस फिल्म के लिए 20 किलो तक अपना वजन बढ़ा लिया था. इसके अलावा वो अपनी अपकमिंग फिल्म तेजस की वजह से भी सुर्खियों में है.