scorecardresearch
 

कंगना ने फोटो शेयर कर दी नवरात्र‍ि की शुभकामना, लिखा- शक्त‍ि ही सबकुछ

कंगना ने माता के मंद‍िर में आरती लेते हुए एक फोटो शेयर की है. इसी के साथ वे लिखती हैं- 'श‍िव पूर्ण शून्य हैं, ऊर्जा का सारा खेल शक्त‍ि का है जिसका मतलब है कि शक्त‍ि ही सब कुछ है.

Advertisement
X
कंगना रनौत
कंगना रनौत

देशभर में 17 अक्टूबर से नवरात्र‍ि आरंभ हो रहे हैं. इस पावन मौके पर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने फोटो के साथ ट्वीट कर सभी को नवरात्र‍ि की शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही आद‍ि शक्त‍ि की ताकत की याद दिलाई है. देवी की पूजा के अवसर पर कंगना ने नारी शक्त‍ि पर प्रकाश डाला है. 

Advertisement

कंगना ने किया ये पोस्ट

कंगना ने माता के मंद‍िर में आरती लेते हुए एक फोटो शेयर की है. इसी के साथ वे लिखती हैं- 'श‍िव पूर्ण शून्य हैं, ऊर्जा का सारा खेल शक्त‍ि का है जिसका मतलब है कि शक्त‍ि ही सब कुछ है. नवरात्र‍ि में कई संभावनाएं हैं, चल‍िए अपने अंदर की ऊर्जा को बढ़ाएं #Navratri2020'. कंगना ने इस ट्वीट के जर‍िए महिलाओं को खुद को मजबूत बनाने का संदेश दिया है. उन्होंने नारी शक्त‍ि पर पूरा जोर दिया है. 

बता दें कि 17 अक्टूबर यानी आज से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो रही है. इन नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है. नवरात्रि का पहला दिन मां दुर्गा के शैलपुत्री स्वरूप को समर्पित होता है. पर्वतराज हिमालय की पुत्री होने के कारण इन्हें शैलपुत्री भी कहा जाता है.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

कंगना के वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों वो अपनी फिल्म थलाइवी की शूटिंग में बिजी चल रही हैं. जयललिता का किरदार निभा रहीं कंगना अपने लुक पर काफी मेहनत कर रही हैं. उन्होंने इस फिल्म के लिए 20 किलो तक अपना वजन बढ़ा लिया था. इसके अलावा वो अपनी अपकमिंग फिल्म तेजस की वजह से भी सुर्खियों में है.  

  

Advertisement
Advertisement