एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने मुंबई वाले बयान पर अभी तक कायम हैं. उन्होंने एक बार भी ना इस बयान के लिए मांफी मांगी और ना ही झुकने के कोई संकेत दिए हैं. वे लगातार सोशल मीडिया पर ट्वीट्स कर अपनी बात डंके की चोट पर कह रही हैं. अब कंगना रनौत ने एक और ट्वीट कर मुंबई को अपनी कर्मभूमि बता दिया है. उन्होंने माना है कि मुंबई ने उन्हें काफी कुछ दिया है.
कंगना ने मुंबई को बताया कर्मभूमि
वे ट्वीट कर लिखती हैं- मेरे पास शब्द नहीं है अपने फैन्स का शुक्रिया अदा करने के लिए. वो सभी मेरी नीयत को समझते हैं, मुझे मेरी कर्मभूमि मुंबई के लिए प्यार साबित करने की कोई जरूरत नहीं है. मैं तो हमेशा मुंबई को अपनी मां यशोदा मानती हूं. जय महाराष्ट्र जय मुंबई. अब मालूम हो कि कंगना ने ये ट्वीट तब किया है जब सोशल मीडिया पर #IndiaWIthKanganaRanaut ट्रेंड कर रहा था. लगातार मिल रहे लोगों के सपोर्ट के बाद ही कंगना ने ये ट्वीट किया.
No words to express my gratitude for my friends from everywhere including Maharashtra, they know my intentions and I don’t need to prove my love for my Karmbhoomi Mumbai who I always referred to as Maa Yashodha who adopted me,Jai Mumbai Jai Maharashtra 🙏#indiawithkanganaranaut pic.twitter.com/Xp4DUahbUu
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 4, 2020
कंगना का शिवसेना पर निशाना
वैसे कंगना रनौत ने इस समय शिवसेना सांसद संजय राउत से भी पंगा ले रखा है. उन्होंने बताया है कि वे 9 सितंबर को मुंबई आने वाली हैं. उन्होंने कहा है कि वे मुंबई जरूर आएंगी और कोई भी उन्हें नहीं रोक पाएगा. कंगना का वो अग्रेसिव अंदाज शिवसेना नेताओं को ज्यादा रास नहीं आया है. जगह-जगह उनके खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है. महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने तो यहां तक कह दिया है कि कंगना को मुंबई नहीं आना चाहिए. उनके बयान पर रंगोली चंदेल ने आपत्ति दर्ज करवाई थी. उन्होंने कंगना के ही बयान को दोहराते हुए कहा था वे मुंबई जरूर आएंगे.