एक्ट्रेस कंगना रनौत ने जब से शिवसेना से सीधा पंगा लिया है, वे विवादों में घिर गई हैं. कभी उनके दफ्तर में तोड़फोड़ हो जाती है तो कभी उन्हें धमकियां मिलती दिखती है. एक्ट्रेस भी हर हमले का मुंहतोड़ जवाब देती हैं, लेकिन लगता है इस सब से वे भी परेशान हैं. वे भी इन विवादों में फंस खुद को उलझा हुआ महसूस कर रही हैं.
क्या विवादों में फंस परेशान कंगना?
कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा ट्वीट किया है जिसे देख लगता है कि एक्ट्रेस थोड़ी मायूस हैं. वे इन विवादों से परेशान हो गई हैं. वे ट्वीट में लिखती हैं- कई बार इन उलझनों के बीच ऐसा लगता है कि मैं काफी प्रभावित हो रही हूं. कहा आ गई हूं? मैं नहीं पहचान पा रही हूं. जिंदगी मेरी तरफ जो चुनौतियां पेश करती है, मैं उन से पार पाने की कोशिश करती हूं, लेकिन फिर भी और चुनौतियां आती रहती हैं. मैं अपनी पूरी जान लगा देती हूं, लेकिन फिर दोबारा खुद को उलझनों में फंसा पाती हूं.
In this chaos there are potent pauses that engulf me. Where am I? I don’t recognise. What life threw at me so far I could barely catch up with but it’s asking for more, I give every ounce of me still it needs more and suddenly chaos engulfs me again. pic.twitter.com/8ZyMByCPyB
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 13, 2020
Received many memes, this one sent by my friend @vivekagnihotri ji made me emotional.
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 12, 2020
लक्ष्मीबाई, वीर शिवाजी यांच्या पावलावर पाऊल ठेवून मी माझे कार्य पुढे करत राहीन.
जरी त्यांनी मला घाबरवण्याचा खूप प्रयत्न केला तरीही मी धैर्याने पुढे जात राहीन
जय हिंद, जय महाराष्ट्र 🙏 pic.twitter.com/c4KvpVcqX1
उद्धव ठाकरे को बताया रावण?
अब कंगना रनौत ने इस पोस्ट संग एक फोटो भी शेयर की है. फोटो को देख समझ आ रहा है कि कंगना कुछ सोच रही हैं. वे किसी मुद्दे को लेकर उलझन में फंसी हैं. एक्ट्रेस की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. फैन्स भी एक्ट्रेस से सवाल पूछ रहे हैं अगर वे ठीक हैं या नहीं. इस बात में तो कोई दो राय नहीं कि कंगना ने वन मैन आर्मी बन एक राजनीतिक दल का सामना करने की कोशिश की है. कोई उनके साथ खड़ा रहा या नहीं, वे लगातार अपने हक के लिए लड़ती रहीं. इसका ताजा उदाहरण तो वो मीम है जो कंगना ने ठाकरे सरकार के खिलाफ शेयर किया है. मीम में उद्धठ ठाकरे को रावण के रूप में दिखाया गया है. उस मीम को लेकर भी काफी बवाल देखने को मिल रहा है.