एक्ट्रेस कंगना रनौत ने ड्रग विवाद पर ताबड़तोड़ ट्वीट कर खूब सुर्खियां बटोर ली हैं. इससे पहले कोई रिएक्ट भी कर पाए, कंगना की तरफ से और ट्वीट सामने आ जाते हैं और उनके निशाने पर भी कोई और ही होता है. कंगना ने करण जौहर से लेकर तापसी पन्नू तक सभी पर निशाना साधा है. अब कंगना ने थप्पड़ फेम डायरेक्टर अनुभव सिन्हा पर टार्गेट किया है. उन्होंने उन पर तंज कस दिया है.
ड्रग विवाद पर कंगना बनाम अनुभव
कंगना रनौत ने अनुभव सिन्हा के करियर पर टिप्पणी कर दी है. उन्होंने इशारों में कहा है कि किसी भी बड़ी पार्टी में जहां ड्रग काफी मंहगा होता है, वहां अनुभव सिन्हा को कोई बुलाता ही नहीं है. वो ट्वीट कर लिखती हैं- मैंने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि बड़ी पार्टियां और सक्सेसफुल स्टार. मुझे कोई शक नहीं है कि आप जैसे लोगों को कोई भी इन बड़ी पार्टियों में नहीं बुलाता होगा क्योंकि वहां तो ड्रग काफी मंहगे होते हैं. 99 प्रतिशत कलाकार तो हार्ड ड्रग के आदि हैं और मैं ये दावे के साथ कह सकती हूं.
Hey I specifically mentioned most high profile parties and inner circle of hugely successful stars, I have no doubt that people like you have never been invited to those parties cos these drugs are expensive, 99% superstars have been exposed to hard drugs and I guarantee this.
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 2, 2020
कंगना के तंज पर अनुभव का वार
अब अनुभव सिन्हा ने इस पर तो कुछ नहीं बोला लेकिन ये जरूर कह दिया कि कंगना खुद ड्रग पर रहती हैं. वो ट्वीट कर लिखते हैं- जो इंसान ये कहता है कि 90 प्रतिशत इंडस्ट्री ड्रग पर है, मुझे लगता है कि जो ये बोल रहा है वो खुद ही ड्रग पर है. देखा जाए तो ड्रग इंडस्ट्री में भी इतना प्रतिशत देखने को नहीं मिलता.
कंगना रनौत के इन्हीं बयानों पर एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भी रिएक्ट किया था. उन्होंने कहा था- कुछ खराब सेब पूरी टोकरी को खराब नहीं करते हैं. रवीना ने किसी का नाम नहीं लिया था लेकिन उनका निशाना कंगना के उन ट्वीट्स की तरफ ही था.
Anyone who says 90% of any industry is on drugs is on drugs. Even the drugs industry itself will have a much lower percentage.
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) August 31, 2020
Talking of low percentages...... ok let it be....
वैसे ड्रग विवाद पर कंगना ने बॉलीवुड के बड़े सितारे को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने तो विक्की कौशल और रणवीर कपूर जैसे स्टार्स को भी अपना ड्रग टेस्ट करवाने की नसीहत दे दी है. इस डिबेट में अभी तक कंगना को फैन्स का तो सपोर्ट मिल रहा है, लेकिन बॉलीवुड में ही इसे लेकर राय बटी दिख रही है.