scorecardresearch
 

जया बच्चन पर कंगना का हमला, कौन सी थाली दी है जया जी और उनकी इंडस्ट्री ने?

एक्ट्रेस कंगना रनौत नै जया बच्चन पर निशाना साधा है. उनकी थाली वाले बयान पर ही तंज कसते हुए कंगना ने कहा है- कौन सी थाली दी है जया जी और उनकी इंडस्ट्री ने? एक थाली मिली थी जिसमें दो मिनट के रोल आइटम नम्बर्ज़ और एक रोमांटिक सीन मिलता था वो भी हेरो के साथ सोने के बाद

Advertisement
X
कंगना और जया बच्चन
कंगना और जया बच्चन

ड्रग विवाद पर जो जुबानी जंग रवि किशन और जया बच्चन के बीच शुरू हुई थी, उसमें अब एक्ट्रेस कंगना रनौत भी कूंद गई हैं. उन्होंने जया बच्चन के बयान को आड़े हाथों लेते हुए उन्हीं पर कई तरह के सवाल दाग दिए हैं. जया ने क्योंकि रवि किशन पर जिस थाली में खाया उसी में छेद करने वाला आरोप लगाया था, अब उसी आरोप पर कंगना रनौत ने जया बच्चन को आईना दिखाया है.

Advertisement

जया के बयान पर कंगना का तंज

कंगना ने ट्वीट कर जया को बताया है कि इस इंडस्ट्री में दो तरह की थाली देखने को मिलती हैं. एक थाली में तो सिर्फ एक्ट्रेस को आइटम नंबर मिलते हैं वहीं दूसरी थाली वो है जहा पर नारीप्रधान और देश प्रेम फिल्मे बनाई गई हैं. वे लिखती हैं- कौन सी थाली दी है जया जी और उनकी इंडस्ट्री ने? एक थाली मिली थी जिसमें दो मिनट के रोल आइटम नम्बर्ज़ और एक रोमांटिक सीन मिलता था वो भी हेरो के साथ सोने के बाद,मैंने इस इंडस्ट्री को फ़ेमिनिज़म सीखाया,थाली देश भक्ति नारीप्रधान फ़िल्मों से सजाई,यह मेरी अपनी थाली है जया जी आपकी नहीं.

कंगना का जया पर निशाना

अब कंगना का ये कहना एक नए विवाद को जन्म दे सकता है. उन्होंने फिर इशारों में ये बात कह दी है कि कई बार फिल्मों में काम करने के लिए कई एक्ट्रेस को कलाकारों संग सोना पड़ता है. एक्ट्रेस के इस बयान पर बॉलीवुड कैसे रिएक्ट करता है ये देखने वाली बात होगी. वैसे इससे पहले भी कंगना ने जया बच्चन के बयान पर निशाना साधा था. उन्होंने विवाद में अभिषेक बच्चन को घसीटते हुए कहा था- जया जी, आप तब भी वही बात कहेंगी, अगर मेरी जगह आपकी बेटी श्वेता को टीनएज में पीटा जाता, ड्रग दिया जाता और छेड़छाड़ की जाती. क्या आप तब भी ये ही कहती अगर अभिषेक लगातार बुलिंग और उत्पीड़न की शिकायत करता और एक दिन फांसी पर लटका मिले? हमारे लिए भी करुणा से हाथ जोड़कर दिखाएं.

Advertisement

वहीं रवि किशन भी अपने बयान पर कायम हैं और जया बच्चन को लगातार सफाई पेश कर रहे हैं. उनके मुताबिक जिस भी थाली में जहर है उसमे छेद जरूर किया जाएगा. वे बॉलीवुड से ड्रग्स को खत्म करने की बात कह रहे हैं.

Advertisement
Advertisement