scorecardresearch
 

फटी जींस पर दिया था ज्ञान, अब ट्रांसपेरेंट ब्रालेट पहनने पर ट्रोल हुईं कंगना रनौत

कंगना रनौत ने जिन फोटोज को शेयर किया था, जिसमें वह सफेद कलर की ट्रांसपेरेंट ब्रालेट और सफेद पैंट्स पहने नजर आ रही हैं. ऐसे में यूजर्स को वह समय याद आ गया है जब कंगना रनौत ने हॉलीवुड पॉप स्टार रिहाना और बॉलीवुड एक्ट्रेसेज के कपड़ों पर कमेंट किया था और उन्हें खरी-खरी सुनाई थी.

Advertisement
X
कंगना रनौत
कंगना रनौत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ट्रांसपेरेंट ब्रालेट पहने नजर आईं कंगना
  • यूजर्स ने कंगना को किया ट्रोल
  • कंगना ने फटी जींस पर दिया था ज्ञान

कंगना रनौत को उनकी बेबाकी के लिए जाना जाता है. हालांकि कभी-कभी उनकी बेबाकी उन्हीं पर भारी भी पड़ जाती है. सुर्खियों में रहने वाली कंगना रनौत अब इंस्टाग्राम पर ट्रोल हो रही हैं. कंगना रनौत ने अपनी फिल्म धड़क की रैप पार्टी से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिनकी वजह से वह ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं. 

Advertisement

कपड़ों को लेकर ट्रोल हुईं कंगना

कंगना रनौत ने जिन फोटोज को शेयर किया था, जिसमें वह सफेद कलर की ट्रांसपेरेंट ब्रालेट और सफेद पैंट्स पहने नजर आ रही हैं. ऐसे में यूजर्स को वह समय याद आ गया है जब कंगना रनौत ने हॉलीवुड पॉप स्टार रिहाना और बॉलीवुड एक्ट्रेसेज के कपड़ों पर कमेंट किया था और उन्हें खरी-खरी सुनाई थी.

एक यूजर ने लिखा, 'वो तुम ही हो न जिसने बॉलीवुड के दूसरे एक्टर्स और रिहाना के कपड़ों पर सवाल उठाए थे? अब क्या हो गया?' दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये वही एक्ट्रेस है न जिसने फटी जींस और भारत की संस्कृति पर लेक्चर दिया था.' एक अन्य यूजर ने तो सीधा सवाल ही कर डाला, 'ये क्या पहना है?'

धाकड़ की रैपअप पार्टी, व्हाइट ब्रालेट-पेंट में कंगना का ग्लैमरस अंदाज, Photos

Advertisement

कंगना ने फटी जींस पर दिया था ज्ञान

बता दें कि कुछ समय पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने महिलाओं के फटी जींस पहनने को गलत बताया था, जिसपर देशभर की महिलाओं संग बॉलीवुड की एक्ट्रेसेज ने उन्हें करारा जवाब दिया था. ऐसे में कंगना रनौत ने ट्वीट कर कहा था कि यंग महिलाओं को उनसे क्लासी अंदाज में जींस पहनना सीखना चाहिए. 

कंगना ने फटी जींस पहने हुए अपनी फोटोज शेयर करते हुए ट्वीट में लिखा था, 'अगर आपको फटी जींस पहननी है तो ध्यान रखें कि आप मेरे जैसे कूल दिखें, ताकि देखने वाले को लगे कि आप स्टाइलिश हैं ना कि एक भिखारी हैं, जिसे इस महीने मां-बाप से पैसे नहीं मिले. ज्यादातर यंग लोग आजकल ऐसे ही दिखते हैं.'

इन फिल्मों में कर रहीं काम

कंगना रनौत के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उन्होंने बुडापेस्ट में अपनी फिल्म धाड़क का शूट पूरा कर लिया है. इसके अलावा वह जयललिता की बायोपिक थलाइवी और इंदिरा गांधी की बायोपिक इमरजेंसी में भी नजर आने वाली हैं. तेजस नाम की एक वॉर ड्रामा फिल्म भी कंगना के पास है. 

 

Advertisement
Advertisement