बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'धाकड़' की तैयारियों में जुटी हैं. कंगना ज्यादातर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. वे अपना हर अपडेट फैंस के साथ शेयर करती हैं. बता दें कंगना ने हाल में एक पोस्ट ट्विटर पर शेयर किया है. जिसमें उनकी फिल्म की पूरी टीम साथ में नजर आ रही है. इस तस्वीर से ये साबित होता है कि वे फिल्म की जबरदस्त तैयारी कर रही हैं. उनकी फिल्म धाकड़ में मशहूर फ्रेंच डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी Tetsuo Nagata की एंट्री हुई है.
कंगना ने अपने फैंस को न्यू टीम मेंबर से मिलवाते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर तीन तस्वीरें शेयर की है. जिसमें Tetsuo Nagata के साथ पूरी टीम दिख रही है. अपना ट्वीट शेयर करते वक्त कंगना ने लिखा, 'फिल्म धाकड़ के लिए हमारे पास लीजेंड फ्रेंच डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी Tetsuo Nagata हैं. वे एक अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर हैं. मैं ये आशा करती हूं कि ये फिल्म वर्ल्ड क्लास स्पाई थ्रिलर होगी.
बता दें इस फिल्म में कंगना एजेंट अग्नि का किरदार निभाती नजर आएंगी. फिल्म में कंगना का जबरदस्त एक्शन भी देखने को मिलेगा. अपने एक्शन सीन को लेकर कंगना ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो भी शेयर किया था जिसमें वह चाकू चलाने की ट्रेनिंग लेती दिखाई दीं. वीडियो शेयर करते वक्त कंगना ने कैप्शन में लिखा, "मनाली में धाकड़ के रिहर्सल पूरे-पूरे दिन चल रही हैं क्योंकि मैंने जया मां की राजनीतिक दुनिया को सहजता से पीछे छोड़ दिया है." इस फिल्म में अहम किरदार एक महिला का होगा.
कंगना के वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना 'धाकड़' के अलावा 'तेजस' और 'थलाइवी' फिल्म में भी नजर आएंगी. कंगना की फिल्म 'थलाइवी' की शूटिंग पूरी हो चुकी है. इस फिल्म में वे जयललिता का किरदार निभाती नजर आएंगी. बता दें कि साल 2020 में रिलीज हुई फिल्म पंगा कंगना की सुपरहिट फिल्म रही. इस फिल्म में वह एक कबड्डी प्लेयर का किरदार निभाती नजर आईं, जो कि घर गृहस्थी के जंजाल में पड़कर अपने उस पैशन को कहीं पीछे छोड़ आई है जिसे वह किसी सपने की तरह जिया करती थी. फिल्म में कंगना ने जया निगम का किरदार निभाया था.