scorecardresearch
 

कंगना रनौत की रणवीर सिंह-रणबीर कपूर से रिक्वेस्ट, कराएं अपना ड्रग टेस्ट

कंगना रनौत ने कई ट्वीट कर बताया है कि बॉलीवुड में ड्रग का बड़ा रैकेट है. उन्होंने यहां तक कहा है कि कई सेलेब्स इन ड्रग्स के आदि हैं. अपने इसी स्टैंड को बरकरार रखते हुए कंगना ने एक और ट्वीट कर दिया है.

Advertisement
X
कंगना रनौत
कंगना रनौत

सुशांत मामले में जब से ड्रग एंगल सामने आया है, बॉलीवुड में भी इसे लेकर अलग ही विवाद शुरू हो गया है. ड्रग पहलू सिर्फ सुशांत केस से नहीं जुड़ा है, बल्कि लंबे समय से ये कहा जा रहा है कि बॉलीवुड पार्टियों में ड्रग्स का धड़ल्ले से इस्तेमाल होता है. अब इन दावों पर लगातार मुहर लगाती आ रही हैं एक्ट्रेस कंगना रनौत जो सोशल मीडिया पर इस मुद्दे पर खासा एक्टिव हैं.

Advertisement

रणवीर-विक्की का हो ड्रग टेस्ट- कंगना

कंगना रनौत ने कई ट्वीट कर बताया है कि बॉलीवुड में ड्रग का बड़ा रैकेट है. उन्होंने यहां तक कहा है कि कई सेलेब्स इन ड्रग्स के आदि हैं. अपने इसी स्टैंड को बरकरार रखते हुए कंगना ने एक और ट्वीट कर दिया है. कंगना ने अब रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, अयान मुखर्जी और विक्की कौशल से अपील की है कि ये सभी अपना ब्लड टेस्ट करवाएं. कंगना के मुताबिक ऐसी अफवाह हैं कि रणवीर, रणबीर,और विक्की कोकीन एडिक्ट हैं. वे ट्वीट कर लिखती हैं- मैं रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, अयान मुखर्जी और विक्की कौशल से अपील करती हूं कि वो अपना ड्रग टेस्ट करवाएं. ऐसी अफवाह हैं कि ये सभी कोकीन एडिक्ट हैं. अगर इन सभी का टेस्ट ठीक आता है तो ये कई लोगों को प्रेरणा दे सकते हैं. कंगना ने अपने ट्वीट में पीएमओ तक को टैग कर रखा है.

Advertisement

रवीना ने कंगना पर साधा निशाना

इससे पहले भी कंगना ने ट्वीट कर कहा था कि अगर बॉलीवुड का ड्रग टेस्ट करवाया गया तो कई कलाकार जेल में होंगे. उनके उस ट्वीट पर काफी बवाब हुआ था. वैसे एक्ट्रेस रवीना टंडन भी कंगना के बयान से ज्यादा खुश नहीं हैं. उन्हें लगता है कि कुछ खराब सेब पूरी टोकरी को खराब नहीं करते हैं. रवीना ने अब कंगना का नाम तो नहीं लिया है, लेकिन उनका निशाने उसी तरफ है. अब कंगना का नया ट्वीट भी वायरल है. ऐसे में क्या विक्की कौशल या फिर रणवीर इस पर रिस्पॉन्ड करते हैं या नहीं, ये देखने वाली बात होगी.


 

Advertisement
Advertisement