scorecardresearch
 

पवित्र रिश्ता के नए सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं कंगना, दी बधाई

अंकिता लोखंडे पवित्र रिश्ता के नए सीजन की शूटिंग की तैयारी में व्यस्त हो चुकी हैं. अंकिता के लिए यह मोमंट बहुत ही स्पेशल है. ऐसे में कंगना ने अपने इस को-स्टार के दिन को और भी स्पेशल बनाते हुए एक स्वीट सा मेसेज लिखा है.

Advertisement
X
अंकिता लोखंडे और कंगना रनोट
अंकिता लोखंडे और कंगना रनोट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • को-स्टार अंकिता को बधाई दे रही हैं कंगना
  • पवित्र रिश्ता के नए सीजन का बेसब्री है इंतजार

अंकिता लोखंडे ने पवित्र रिश्ता के नए सीजन की शूटिंग शुरू कर दी है. तस्वीरें अपलोड करते ही अंकिता के फ्रेंड्स व फैंस के बधाईयों का सिलसिला शुरू हो गया था. कंगना रनोट ने भी अपनी को-स्टार के लिए एक प्यारा सा मेसेज लिखा है.
 
टीवी से कुछ समय का ब्रेक लेकर अंकिता ने फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाई थी. अंकिता कंगना की फिल्म मणिकर्णिका में एक महत्वपूर्ण किरदार निभाती नजर आई थीं. अंकिता के इस फिल्म के बाद यह कयास लगाए जाने लगे कि अब वे टीवी शोज को बाय-बाय कह देंगी. 

Advertisement

कटरीना कैफ के इस आइकॉनिक पोज को कॉपी करते नजर आए अंगद, हुए बुरी तरह फेल

अंकिता ने पवित्र रिश्ता के नए सीजन की अनाउंमेंट कर फैंस को हैरान कर दिया था. एक समय में टॉप पर रहे इस शोज ने अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत के करियर को एक नई दिशा दी थी. सुशांत अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके आइकॉनिक किरदार को टीवी एक्टर शाहिर शेख निभा रहे हैं. 

kangana instagram story post

कंगना ने दी बधाई

अंकिता के इस फैसले से उनकी फिल्म को-स्टार कंगना रनोट खासी खुश नजर आ रही हैं. कंगना अपने दोस्त के इस स्पेशल दिन में उन्हें विश करना नहीं भूलती हैं. कंगना लिखती हैं, ऑल द बेस्ट अंकिता, नए सीजन को देखने का इंतजार अब नहीं सकती... वहीं अंकिता भी फौरन कंगना को दिल वाले इमोजी से रिप्लाई कर अपना प्यार जाहिर करती हैं. 

Advertisement

अली गोनी ने लिया ट्विटर से ब्रेक, बहन को लेकर यूजर्स ने कहीं निगेटिव बातें

मणिकर्णिका के वक्त कंगना को किया था सपोर्ट

बता दें, मणिकर्णिका के दौरान सोशल मीडिया पर कंगना की जबरदस्त आलोचना हुई थी. उन पर कई को-स्टार्स ने सीन काटने तक का आरोप लगाया था. ऐसे में अंकिता एकमात्र ऐसी को-स्टार थीं, जिन्हें कंगना से कोई कंपलेन नहीं थी और उस पूरी कॉन्ट्रोवर्सी के दौरान अंकिता कंगना के सपोर्ट में खड़ी रही थीं.


 

Advertisement
Advertisement