एक्ट्रेस कंगना रनौत लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. हाल में एक्ट्रेस को तथ्यात्मक गलती होने के कारण कुछ ट्वीट डिलीट करने पड़े. इंडिया टुडे ग्रुप के मराठी वेब चैनल "मुंबई तक'' ने कंगना रनौत के ट्वीट्स में तथ्यात्मक गलती को प्वॉइंट आउट किया, जिसके बाद उन्हें ट्वीट डिलीट करने पड़े.
बता दें कि एक इंग्लिश न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में भी, कंगना ने दावा किया था, 'उन्हें शिवसेना को वोट देने के लिए मजबूर किया गया था. क्योंकि शिवसेना-बीजेपी पार्टी के साथ गठबंधन में थी.
मुंबई तक ने कंगना के इस दावे की जांच की. मुंबई तक ने अपनी जांच में पाया कि महाराष्ट्र स्टेट इलेक्शन कमीशन की साइट पर इलेक्शन रोल्स के अनुसार, कंगना का नाम बांद्रा वेस्ट निर्वाचन क्षेत्र से मतदाता के रूप में नामांकित था. 2019 में, विधान सभा चुनाव में बीजेपी से आशीष शेलर उम्मीदवार थे- शिवसेना गठबंधन.
इसके अलावा, 2019 के लोकसभा चुनावों में, बीजेपी और शिवसेना ने मिलकर चुनाव लड़ा और बीजेपी की पूनम महाजन ने मुंबई नॉर्थ सेंट्रल सीट से चुनाव लड़ा. बांद्रा वेस्ट विधानसभा सीट मुंबई नॉर्थ सेंट्रल लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है.
वहीं 2014 के लोकसभा चुनाव में, बीजेपी और शिवसेना ने एक साथ चुनाव लड़ा और पूनम महाजन ने कांग्रेस की प्रिया दत्त के खिलाफ चुनाव लड़ा. और 2014 के विधानसभा चुनावों में, भाजपा और शिवसेना ने एक दूसरे के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी. तो ऐसे में कंगना के पास बीजेपी को वोट डालने का विकल्प था, शिवसेना को वोट देने के लिए कोई मजबूरी नहीं थी.
कंगना ने दी धमकी
मुंबई तक के कंगना को एक्सपोज करने से नाराज कंगना ने कानूनी कार्रवाई करने और रिपोर्टर को जेल भेजने की धमकी दी. हालांकि, जब कंगना को इस गलत दावे के लिए लोगों ने ट्रोल किया को तो इसके बाद कंगना ने अपने ट्वीट डिलीट कर दिए.