scorecardresearch
 

कंगना को मिली जान से मारने की धमकी, फिल्म 'इमरजेंसी' के विरोध में जारी किया वीडियो

फिल्म इमरजेंसी को लेकर कंगना रनौत को जान से मारने की धमकी मिल रही है. सिख संगठन के एक व्यक्ति ने वीडियो जारी कर कहा कि "अगर फिल्म में उन्हें यानी मारे गए खालिस्तानी नायक जरनैल सिंह भिंडरावाले को आतंकवादी के रूप में दर्शाया गया है, तो याद रखें कि इंदिरा गांधी के साथ क्या हुआ था,

Advertisement
X
कंगना रनौत, इमरजेंसी
कंगना रनौत, इमरजेंसी

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत को जान से मारने की धमकी मिल रही है. ये धमकियां उन्हें फिल्म 'इमरजेंसी' का ट्रेलर सोशल मीडिया पर रिलीज होने के बाद से ही दी जा रही है. इसके पीछे कट्टरपंथी सिख संगठन हैं.

Advertisement

कंगना को मिली धमकी

विक्की थॉमस सिंह, एक ईसाई से निहंग बने व्यक्ति ने एक वीडियो जारी किया. जिसमें कंगना रनौत को खुलेआम जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि "अगर फिल्म में उन्हें यानी मारे गए खालिस्तानी नायक जरनैल सिंह भिंडरावाले को आतंकवादी के रूप में दर्शाया गया है, तो याद रखें कि इंदिरा गांधी के साथ क्या हुआ था, जिनकी फिल्म आप बना रहे हैं? सतवंत सिंह और बेअंत सिंह कौन थे? हम संतजी को अपना सिर अर्पित करेंगे, और जो सिर अर्पित कर सकते हैं, वो अपना सिर भी काट सकते हैं." 

वहीं कई सिख संगठन ने कंगना की फिल्म इमरजेंसी पर बैन लगाने की भी मांग की है. संगठनों के मुताबिक फिल्म में सिख कम्यूनिटी को ''बैड लाइट्स'' में दिखाने की कोशिश की गई है. हालांकि फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होनी है और अभी तक इसका सिर्फ ट्रेलर ही रिलीज किया गया है, बावजूद इसके इसपर बैन लगाने की मांग की जा रही है. एसजीपीसी का कहना है कि जरनैल सिंह भिंडरावाले को कम्यूनिटी शहीद घोषित किया गया है और पूरे सिख समुदाय को अलगाववादी बताना गलत है.

Advertisement

पुराना है विवाद

कंगना का ये सिख समुदाय संग चल रहा ये विवाद पुराना है. जहां कंगना की आने वाली फिल्म ने कट्टरपंथी सिख संगठनों को नाराज कर दिया है, वहीं 2021 में किसान आंदोलन के दौरान हुई दो आपराधिक घटनाओं को उजागर करने वाले उनके बयान ने भी किसान यूनियन नेताओं को नाराज कर दिया था. वहीं हाल के दिए इंटरव्यूज में कंगना ने भारत की पूर्व प्रधानमंत्री रहीं इंदिरा गांधी के अलगाववादियों और खालिस्तानियों के खिलाफ लिए एक्शन्स को भी सही ठहराया है. 

कंगना ने कहा था ''वो (खालिस्तानी) सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे थे. हमें महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को नहीं भूलना चाहिए. उन्होंने उन्हें अपने जूतों के नीचे दबा दिया था. उन्हें अपने जीवन का बलिदान देकर और देश के विनाश को रोककर उन्हें मच्छरों की तरह कुचलना पड़ा. उनकी मृत्यु के दशकों बाद भी लोग डर से कांपते हैं. उनके पास उनके जैसा गुरु नहीं होगा."

जान से मारने की धमकियों पर कंगना का अभी तक कोई बयान नहीं आया है. और ना ही फिल्म को लेकर कोई अपडेट दी गई है. इमरजेंसी की रिलीज डेट इससे पहले जून की तय की गई थी, लेकिन राजनीतिक कामों की वजह से कंगना ने इसे टाल कर 6 सितंबर के लिए तय किया. फिल्म में कंगना के साथ परेश रावल, श्रेयल तलपड़े, महिमा चौधरी जैसे एक्टर्स शामिल हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement