scorecardresearch
 

उद्धव ठाकरे को 'तू' बोलने पर कंगना के खिलाफ FIR, मां का आया रिएक्शन

बुधवार को कंगना रनौत के मुंबई पहुंचने से पहले ही बीएमसी ने पाली हिल्स स्थित उनके दफ्तर में तोड़-फोड़ शुरू कर दी थी. बीएमसी की इस कार्रवाई के खिलाफ कंगना रनौत ने बॉम्बे हाई कोर्ट में अर्जी दायर की थी. बॉम्बे हाईकोर्ट ने कंगना के ऑफिस में अवैध निर्माण तोड़ने पर रोक लगाई.

Advertisement
X
कंगना रनौत
कंगना रनौत

कंगना रनौत की मां आशा रनौत अपनी बेटी के समर्थन में आ गई हैं. वो कंगना को पूरा सपोर्ट कर रही हैं. उनका कहना है कि कंगना सच बोल रही है. देश की जनता उसके साथ है. शिवसेना ने उनकी बेटी के साथ गलत किया. अब आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में कंगना की मां ने कई सवालों के जवाब दिए.

Advertisement

शिवसेना ने कंगना के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है, उनका कहना है कि कंगना ने उद्धव ठाकरे को 'तू' बोला. इस भाषा को लेकर एफआईआर हुई है. इस सवाल पर आशा रनौत ने कहा- जहां पर एफआईआर हुई है, वो लोग भी तो देखेंगे कि किस नेता ने कंगना को क्या बोला. मैं तो वो शब्द बोल भी नहीं सकती. कैसे बोलूं मैं, मेरी बेटी है वो. उसको शर्म आनी चाहिए, जिसने इतनी गंदी बात मेरी बेटी को बोली. क्यों बोला उसने? पूछो उसको. जनता पूछ रही है, शिवसेना क्यों सोई हुई है. देखते हैं क्या होती है एफआईआर.

बता दें कि बुधवार को कंगना रनौत के मुंबई पहुंचने से पहले ही बीएमसी ने पाली हिल्स स्थित उनके दफ्तर में तोड़-फोड़ शुरू कर दी थी. बीएमसी की इस कार्रवाई के खिलाफ कंगना रनौत ने बॉम्बे हाई कोर्ट में अर्जी दायर की थी. बॉम्बे हाईकोर्ट ने कंगना के ऑफिस में अवैध निर्माण तोड़ने पर रोक लगाई. 

Advertisement

कंगना ने कहा था ये
बीएमसी के दफ्तर में तोड़-फोड़ करने के बाद कंगना ने एक वीडियो जारी किया था. इसमें कंगना ने कहा था- 'उद्धव ठाकरे आज मेरा घर टूटा है कल तेरा घमंड टूटेगा. ये वक्त का पहिया है, याद रखना, हमेशा एक जैसा नहीं रहता. मुझे लगता है कि तुमने मुझ पर बहुत बड़ा एहसान किया है. क्योंकि मुझे पता तो था कि कश्मीरी पंडितों पर क्या बीती होगी. आज मैंने महसूस किया है और आज मैं इस देश को वचन देती हूं कि मैं सिर्फ अयोध्या पर ही नहीं, कश्मीर पर भी एक फिल्म बनाऊंगी.'

 

 

Advertisement
Advertisement