scorecardresearch
 

'कांतारा' कर रही बॉक्स ऑफिस पर राज, कटरीना की Phone Bhoot और जाह्नवी की Mili का बुरा हाल

बॉक्स ऑफिस पर इस शुक्रवार रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्मों की हालत बहुत पतली चल रही है. कटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर की 'फोन भूत' ने उम्मीद से बहुत फीकी शुरुआत की थी. हालांकि दूसरे दिन इसकी कमाई थोड़ी सुधरी है. जाह्नवी कपूर की 'मिली' का कलेक्शन भी दूसरे दिन बेहतर हुआ है. मगर इस हफ्ते भी 'कांतारा' ही असली विनर बनी हुई है.

Advertisement
X
कांतारा, फोन भूत, मिली बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
कांतारा, फोन भूत, मिली बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

शुक्रवार को बॉलीवुड की तीन फिल्में थिएटर्स में रिलीज हुईं और पहले दो दिन में ही ये बड़ी फ्लॉप बनने की तरफ बढ़ने लगी हैं. कटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर की कॉमेडी फिल्म 'फोन भूत' तीनों में से सबसे बड़ी फिल्म है. इसका ट्रेलर और गाने तो पसंद किए गए लेकिन फिल्म को लेकर जनता का मूड पॉजिटिव नहीं नजर आ रहा.

Advertisement

पहले दिन ही फिल्म की शुरुआत बहुत मंदी रही और आगे भी इसका रास्ता बहुत मुश्किल नजर आ रहा है. जाह्नवी कपूर की सर्वाइवल थ्रिलर 'मिली' और हुमा कुरैशी, सोनाक्षी सिन्हा की 'डबल एक्स एल' भी शुक्रवार को रिलीज हुईं और इनका हाल भी बॉक्स ऑफिस पर बुरा चल रहा है. 

इस बीच पहले से बॉक्स ऑफिस पर धमाल कर रही 'कांतारा' इस हफ्ते भी जोरदार कमाई कर रही है. रिषभ शेट्टी की फिल्म ने जितना कलेक्शन किया है उतना शुक्रवार को आई तीनों फिल्में कुल मिलाकर भी नहीं कर पाईं. बॉक्स ऑफिस पर शनिवार का हाल कुछ इस तरह रहा:

'फोन भूत' और 'मिली' की बेहद सुस्त रफ्तार 
कटरीना, सिद्धांत और ईशान की 'फोन भूत' को पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 2.05 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली. पॉपुलर नामों वाले स्टार्स और ट्रेलर पर जनता के ठीकठाक रिस्पॉन्स के बावजूद 'फोन भूत' की ये शुरुआत बहुत फीकी रही.

Advertisement

दूसरे दिन फिल्म फिल्म को थोड़ी ग्रोथ मिली और शनिवार का कलेक्शन 2.75 करोड़ रहा. अब दो दिन में 'फोन भूत' का कलेक्शन 4.80 करोड़ रुपये हो चुका है. पहले वीकेंड में फिल्म का 10 करोड़ कमा पाना भी मुश्किल लग रहा है और ऐसे में हिट होने की उम्मीद तो नहीं ही की जा सकती.

दूसरी तरफ, जाह्नवी कपूर की फिल्म 'मिली' पहले दिन 1 करोड़ भी नहीं कमा पाई थी और इसका ओपनिंग कलेक्शन 50 लाख के करीब रहा. दूसरे दिन मिली की कमाई थोड़ी बढ़कर 60 से 70 करोड़ रुपये के बीच पहुंची है. लेकिन ये आंकड़ा अभी भी बहुत कम है. हिट होना तो अब जाह्नवी की फिल्म के लिए बहुत दूर की बात है.

'कांतारा' का धमाका जारी 
हिंदी में डबिंग के साथ रिलीज हुई 'कांतारा' का बिजनेस जोरदार स्पीड से आगे बढ़ रहा है. 3 हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी फिल्म ने, शुक्रवार को चौथे हफ्ते की भी बढ़िया शुरुआत की और 2.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. लेकिन शनिवार को फिल्म ने एक बार फिर से बड़ा धमाका किया और शुक्रवार के मुकाबले ऑलमोस्ट दोगुना कलेक्शन जुटा लिया.

शनिवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 4.15 करोड़ रुपये कमाए. बॉलीवुड की सारी नई फिल्मों ने कुल मिलाकर शनिवार को इतनी कमाई नहीं की. अब हिंदी में 'कांतारा' की कमाई 23 दिन में 57.90 करोड़ रुपये हो चुकी है. 

Advertisement

इन सबके बीच में सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी की फिल्म 'डबल एक्स एल' भी शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. इस इसकी कमाई पहले दिन 30 लाख भी नहीं पहुंच सकी थी. दूसरे दिन भी फिल्म की कमा 40 लाख से नीचे ही रही. सारा गणित देखने के बाद एक बात कही जा सकती है कि इस समय हिंदी दर्शक एक ही फिल्म जमकर देख रहे हैं- 'कांतारा'.

 

Advertisement
Advertisement