scorecardresearch
 

'कांतारा' हिंदी ने 8वें दिन की जोरदार कलेक्शन, बॉक्स ऑफिस पर जूझ रही आयुष्मान की 'डॉक्टर जी'

कन्नड़ फिल्म 'कांतारा' का हिंदी वर्जन बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रहा है. शुक्रवार, थिएटर्स में फिल्म का आठवां दिन था और पिछले 7 दिन में फिल्म की कमाई पहले दिन के ओपनिंग कलेक्शन से ज्यादा ही रही है. दूसरी तरफ आयुष्मान खुराना की फिल्म 'डॉक्टर जी' बॉक्स ऑफिस पर जूझ रही है. आइए बताते हैं बॉक्स ऑफिस का हाल.

Advertisement
X
'कांतारा' और 'डॉक्टर जी'
'कांतारा' और 'डॉक्टर जी'

रिषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा' दो हफ्ते कन्नड़ में शानदार बिजनेस करने के बाद, पिछले हफ्ते हिंदी में रिलीज हुई. पहले दिन 1.27 का दमदार ओपनिंग कलेक्शन करने वाली 'कांतारा' इसके बाद से हर दिन दमदार कमाई कर रही है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कमाल ये है कि 8वें दिन भी फिल्म का कलेक्शन, ओपनिंग कलेक्शन से ज्यादा ही है. 

दूसरी तरफ, पिछले हफ्ते बॉलीवुड की चर्चित रिलीज रही आयुष्मान खुराना की 'डॉक्टर जी' बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही है. इस फिल्म को अच्छी ओपनिंग मिली थी और दूसरे दिन के कलेक्शन में जंप भी आया. लेकिन इसके बाद इसकी कमाई धीमी होती चली गई. ऊपर से 'कांतारा' ने भी हफ्ते के बीच में इसकी कमाई में सेंध लगाई है. आइए बताते हैं दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 

150 करोड़ के करीब पहुंची कांतारा 
इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 'कांतारा' की परफॉरमेंस का ट्रेंड अद्भुत है. फिल्म ने पहले दो हफ्ते से ज्यादा कमाई तीसरे हफ्ते में की है और बात यहीं नहीं रुकती दिख रही, बल्कि चौथे हफ्ते की शुरुआत भी दमदार हुई है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि बॉक्स ऑफिस पर अपने चौथे शुक्रवार पर 'कांतारा' ने 5.9 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जो पिछले 3 शुक्रवार से ज्यादा कलेक्शन है. इसमें फिल्म के कन्नड़ वर्जन का शेयर 2.5 करोड़ के करीब है. हिंदी में भी फिल्म ने बहुत दमदार कमाई की है. 

Advertisement

शुक्रवार के कलेक्शन के बाद फिल्म का टोटल इंडिया कलेक्शन अब 146 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है. फिल्म के ट्रेंड के हिसाब से आज पूरा चांस है कि ये 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी.

'कांतारा' हिंदी भी दमदार 
गुरुवार के 1.9 करोड़ रुपये के मुकाबले, शुक्रवार को 'कांतारा' की कमाई में हल्का सा जंप आया और इसने बॉक्स ऑफिस पर 2.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. 'कांतारा' हिंदी ने थिएटर्स में अपने पहले शनिवार को 2.75 करोड़ का कलेक्शन किया था और इस हिसाब से दूसरे शनिवार की कमाई में बहुत बड़ी गिरावट नहीं है. बल्कि आठवें दिन भी फिल्म की कमाई ओपनिंग कलेक्शन से ज्यादा बनी हुई है. अब 8 दिन बाद सिर्फ हिंदी में ही 'कांतारा' का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 17 करोड़ से ज्यादा हो गया है. 

'डॉक्टर जी' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 
आयुष्मान खुराना की फिल्म 'डॉक्टर जी' भी पिछले शुक्रवार 'कांतारा' हिंदी के साथ ही रिलीज हुई थी. फिल्म में एक बॉलीवुड स्टार था, मार्केटिंग एफर्ट और स्क्रीन्स की गिनती भी अच्छी खासी थी. इस हिसाब से 'डॉक्टर जी' को 3.87 करोड़ रुपये का ठीकठाक स्टार्ट मिला और दूसरे दिन कमाई बढ़कर 5.22 करोड़ रुपये हो गई. लेकिन 3 दिन में 15 करोड़ कमाने के बावजूद आयुष्मान की फिल्म आज बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही है, क्योंकि हफ्ते के बीच में इसकी कमाई गिरती चली गई.

Advertisement

रिपोर्ट्स बताती हैं कि शुक्रवार को फिल्म ने लगभग 1.20 करोड़ रुपये के आसपास कमाई की है, जो गुरुवार से कम है. अब 8 दिन बाद फिल्म का कलेक्शन 23 करोड़ रुपये के करीब ही हुआ है. 

दिवाली का माहौल बन चुका है और शनिवार-रविवार के साथ ही सोमवार-मंगलवार भी बहुत सारे लोगों की छुट्टी होगी. ये माहौल 'कांतारा' को और फायदा पहुंचाएगा. अगले बॉक्स ऑफिस पर ये भी कमाल हो सकता है कि 'कांतारा' हिंदी और 'डॉक्टर जी' की कुल कमाई एक बराबर हो.

 

Advertisement
Advertisement