इस हफ्ते द कपिल शर्मा शो पर RRR की टीम फिल्म प्रमोशन के लिये आने वाली है. शो के कई प्रोमोज सामने आ चुके हैं. कभी आलिया भट्ट, तो कभी राम चरण और Jr NTR की चुटकी लेते हुए कपिल ने शो में खूब मस्ती की है. उनके इस अंदाज से डायरेक्टर एसएस राजामौली भी बच नहीं पाए. कपिल ने शो में राजामौली से उनकी सादगी का राज उगलवा ही दिया है.
डायरेक्टर से पूछ डाली ये बात
प्रोमो में कपिल टीम का स्वागत करते हुए कहते हैं- 'राजामौली सर इतनी ग्रैंड फिल्में बनाते हैं, हमें लगा था ये हाथी पर बैठकर आएंगे.' आगे कपिल डायरेक्टर से उनके सिंपल लाइफ की तारीफ भी करते हैं साथ ही उनकी सादगी पर मजे भी लेते हैं. कपिल कहते हैं- 'सर आप सच में इतने सिंपल हैं या इनकम टैक्स की नजरों से बचते हैं आप?' उनकी इस बात पर एसएस राजामौली भी मजाक का समझते हुए हंस पड़ते हैं.
'83' के लिए Vicky Kaushal ने दिया था ऑडिशन, 'राजी' के हिट होने पर बदला फैसला
प्रोमो में कपिल NTR और आलिया संग भी खूब मस्ती करते हैं. कपिल NTR से कहते हैं कि उन्होंने इस फिल्म में 18 महीनों में 9 किलो वजन बढ़ाया है. अपनी बात को जारी रखते हुए कपिल आगे कहते हैं- 'वो सच में आपका वजन बढ़ा रहा था या पेमेंट बढ़ा रहा था इसलिए ज्यादा टाइम ले रहा था.'
नेपोटिज्म पर बोले Shahid Kapoor, 'हमारे पास न तो मौके थे और न मुझे उस तरह लॉन्च मिला'
आलिया संग कपिल की मस्ती
आलिया के साथ कपिल की यह मस्ती और भी बढ़ जाती है. वे कहते हैं- 'हमने आलिया को कहीं बोलते सुना कि वे सबसे पहले किसी की स्मेल से आकर्षित होती हैं. तो आलिया अगर कोई आपको प्रपोज करता है कि आप क्या कहती हैं- सोच के बताउंगी या सूंघ के बताउंगी.' एक्ट्रेस भी मस्ती की लय में अपना जवाब जोड़ती हैं. वे कहती हैं- 'वो जो भी होगा, लाजिमी है मैंने सूंघा ही होगा.'
कपिल के शो में RRR की टीम के साथ यह एपिसोड धमाकेदार होने वाला है. शो रविवार को ऑन एयर होगा.