scorecardresearch
 

Akshay Kumar-Katrina Kaif के रोमांटिक शूट को कपिल शर्मा ने किया खराब, फोटो वायरल

द कपिल शर्मा शो के अपकमिंग एपिसोड में अक्षय कुमार और कटरीना कैफ नजर आएंगे. सेट के बाहर दोनों स्टार्स पैपाराजी के लिए फोटोशूट करवाते नजर आए वहीं होस्ट कपिल शर्मा ने इनकी तस्वीरों की फोटो बॉम्बिंग की.

Advertisement
X
अक्षय कुमार और कटरीना कैफ
अक्षय कुमार और कटरीना कैफ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अक्षय कटरीना के बीच आए कपिल
  • फोटोशूट के दौरान दिखी इन तीनों स्टार्स की मस्ती

कटरीना कैफ और अक्षय कुमार इन दिनों सूर्यवंशी के प्रमोशन में खासे व्यस्त चल रहे हैं. कपिल के शो में भी  फिल्म प्रमोशन के लिए यह फिल्मी जोड़ी पहुंची थी. जहां इन तीनों की जुगलबंदी फैंस को एंटरटेन करती नजर आई.

Advertisement

इस शो के लिए कटरीना ने टाई-डाई लहंगा चुना जबकि अक्षय ने ऑल-व्हाइट ड्रेस पहनी थी. एक फैन पज अकाउंट द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में, अक्षय कुमार और कटरीना कैफ हाथ में हाथ डाले खड़े थे, कैमरे के लिए पोज दे रहे थे. एक रोमांटिक गाने के की पोज देते हुए कटरीना अक्षय की बाहों में गिरती नजर आईं.

Kristen Stewart ने किया सगाई का ऐलान, जल्द करेंगी गर्लफ्रेंड Dylan Meyer संग शादी

कपिल बने कबाब में हड्डी 

पहले तो कपिल इन दोनों स्टार्स को दूर से खड़े होकर देख रहे थे. इसके बाद अक्षय और कटरीना ने उन्हें फोटोज में शामिल होने के लिए. फिर तीनों कैमरे के सामने खड़े हो गए. हालांकि इन तस्वीरों में कपिल को देखकर कबाब में हड्डी वाली फीलिंग आ रही थी. वैसे उनकी मस्ती को फैंस ने काफी पसंद किया और कमेंट करने लगे. 

Advertisement

'पिता गाली देते हैं, मां पोर्न साइट चलाती हैं' जब पेरेंट्स को लेकर Sara Ali Khan को थीं गलतफहमियां

कटरीना संग काम करने को लेकर ये कहा अक्षय ने 

इससे पहले अक्षय ने कॉमिडी शो के सेट से कटरीना संग एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में कटरीना ने पॉपकॉर्न की एक बाल्टी लिए खड़ी थी. वहीं अक्षय फूट-फूट कर रो रहे थे. उन्होंने तस्वीर के साथ फनी कैप्शन भी लिखा है, यह फ्रेम शो करता है कि कटरीना संग मेरी शूटिंग एक्सपीरियंस कैसे रहा होगा. कपिल शर्मा के इस स्पेशल ऐपिसोड के साथ-साथ 5 नवंबर को सिनेमाघरों में सूर्यवंशी देखना न भूलें. इस फोटो में कटरीना ने भी कमेंट करते हुए अपनी सफाई दी है. इसमें कटरीना ने लिखा,  "आप हंस रहे हैं (घूरते हुए) मुझे खा रहे हैं."

रिएलिटी शो के चक्कर लगा रही है ये जोड़ी
अक्षय और कटरीना अपनी अपकमिंग फिल्म सूर्यवंशी को प्रमोट करने के लिए रियलिटी शो में बतौर स्पेशल गेस्ट पहुंच रहे हैं. द कपिल शर्मा शो के अलावा, यह जोड़ी कौन बनेगा करोड़पति 13 में भी दिखाई देगी. शो से एक नए प्रोमो में कटरीना और अमिताभ बच्चन फिल्म अग्निपथ से डायलॉग्स बैटल करते नजर आते हैं. जहां कटरीना को तंज करते हुए बिग बी ने कहा था कि आप मेरी नौकरी में लात मार देंगीं. 

Advertisement
Advertisement