scorecardresearch
 

फ्लाइट में क्रिकेटर्स से टकराए कपिल शर्मा, शेयर की तस्वीर बोले -Guess करो

कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है. फोटो एयरपोर्ट की हैं, जहां कपिल मास्क पहने दो क्रिकेटर्स संग नजर आ रहे हैं. कपिल ने फैंस से इन प्लेयर्स का नाम गेस करने को कहा है.

Advertisement
X
कपिल शर्मा
कपिल शर्मा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फ्लाइट में इन क्रिकेटर्स से टकराए कपिल शर्मा
  • फैंस से कहा, गेस करो?

कॉमिडी के बादशाह कपिल शर्मा ने थर्सडे को अपने इंस्टाग्राम फोलोअर्स व फैंस को एक बड़ा टास्क दे डाला है. दरअसल कपिल ने  तस्वीर शेयर करते हुए फैंस से गेस करने को कहा है कि इन तस्वीरों में उनके अलावा कौन है. 

कपिल की इस तस्वीर में दो आदमी मास्क पहने हुए हैं. ये तीनों एयरपोर्ट बस में बैठे नजर आ रहे हैं. तस्वीर के साथ कपिल ने कैप्शन में लिखा है, कोई अंदाजा? इस तस्वीर में ये तीनों कौन हैं? सोशल मीडिया पर कपिल की यह तस्वीर पोस्ट होते ही वायरल हो गई. कपिल और इन क्रिकेटर्स की जुगलबंदी फैंस को खूब पसंद आई. 

Advertisement

Spoiler Alert! अपने फेवरेट शोज देखने से पहले जान लीजिये आज के एपिसोड में क्या Twist आने वाला है

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)

फैंस ने फौरन कर लिया Guess

कपिल के फैंस को भी गेस करने में ज्यादा वक्त नहीं लगा और उन्होंने फौरन उन दो क्रिकेटर्स का नाम बताते हुए लिखा इशान किशन और दीपक चाहर. लेकिन कपिल की को-स्टार भारती सिंह थोड़ी कंफ्यूज्ड नजर आईं. उन्होंने कमेंट बॉक्स पर हार मानते हुए लिखा, नहीं, आप जल्दी से बताओ कि कौन हैं ये. 

शादी के बाद सलमान संग बिजी कटरीना का शेड्यूल, क्या है विक्की कौशल का प्लान?

छुट्टी मनाकर वापस काम पर लौटे हैं कपिल

हाल ही में कपिल ने अपने शो के साथ वापसी की है. दरअसल दोबारा पिता बने कपिल पेटरनिटी छुट्टियों पर थे. दूसरी बार पैरेंट बने कपिल और उनकी वाइफ गिनी चतार्थ ने अपने बेटे त्रिशान को वेलकम किया है. कपिल की बेटी का नाम अनायरा है. एक लंबे इंतजार के बाद फादर्स डे के मौके पर कपिल ने अपने दोनों बच्चों की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. 

Advertisement

सलमान खान पहुंचे थे शो पर

इस हफ्ते कपिल के शो में सत्यमेव जयते 2 की टीम नजर आने वाली है. शो के प्रोमो में कपिल कास्ट जॉन अब्राहम और दिव्या खोसला संग जमकर मस्ती करते नजर आए. जहां कपिल ने जॉन से कुछ डायट टिप्स भी ली और पुशअप्स भी मारे. वहीं कपिल के हालिया गेस्ट शो के प्रोड्यूसर और सुपरस्टार सलमान खान थे. सलमान अपने ब्रदर इन लॉ आयुष संग फिल्म अंतिम के प्रमोशन पर पहुंचे थे. इस दौरान कपिल की पूरी टीम ने सलमान संग जमकर मस्ती की.   

Advertisement
Advertisement