scorecardresearch
 

पिंक आउटफिट में Kapil Sharma ने किया रॉक, बोले- असली मर्द पिंक पहनते हैं

कपिल ने कुछ दिन पहले ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट में अपना फोटो शेयर किया था. अब वह पिंक आउटफिट में धूम मचा रहे हैं. कपिल ने अपना एक नया फोटो शेयर किया है. इस फोटो में कपिल ने हॉट पिंक कलर की टी-शर्ट पहनी हुई है. आंखों पर चश्मा लगाए, कॉमेडियन स्वैग वाला पोज कर रहे हैं. इसके साथ ही कपिल ने कहा कि असली मर्द पिंक कलर पहनते हैं.

Advertisement
X
कपिल शर्मा
कपिल शर्मा

कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इन दिनों अपनी ट्रांसफॉर्मेशन फ्लॉन्ट कर रहे हैं. कनाडा और अमेरिका के टूर से वापस आने के बाद कपिल शर्मा टीवी पर वापसी करने को तैयार हैं. छोटे पर्दे पर जबरदस्त कमबैक के लिए कपिल ने बॉडी भी बना ली है. वह अपने लुक को फ्लॉन्ट करने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं.

Advertisement

कपिल ने कुछ दिन पहले ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट में अपना फोटो शेयर किया था. अब वह पिंक आउटफिट में धूम मचा रहे हैं. कपिल ने अपना एक नया फोटो शेयर किया है. इस फोटो में कपिल ने हॉट पिंक कलर की टी-शर्ट पहनी हुई है. आंखों पर चश्मा लगाए, कॉमेडियन, पूरे स्वैग के साथ पोज कर रहे हैं. उनका हेयरकट और बियर्ड लुक काफी जबरदस्त लग रहा है. 

कपिल ने पहना पिंक कलर

फोटो के कैप्शन में एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को कपिल शर्मा ने टैग करते हुए लिखा, 'मैंने अभी गूगल किया है तमन्ना भाटिया. क्या लड़के पिंक पहन सकते हैं? हां, आपने सही पढ़ा. असली मर्द पिंक पहनते हैं. पिंक लड़कों के लिए एक मैस्कुलिन और कूल रंग है. इतिहास में पिंक महिलाओं से जुड़ा रंग नहीं था. 18वीं शताब्दी में मर्दों को पिंक सिल्क के सूट पहनने के लिए जाना जाता था, जिनमें फ्लोरल डिजाइन होता था. मर्द पिंक पहनते हैं और इससे आपकी मर्दानगी खत्म नहीं होती.'

Advertisement

बीवी गिन्नी ने किया स्टाइल 

कॉमेडियन के इस पोस्ट को फैंस खूब लाइक कर रहे हैं. वहीं सेलेब्स भी कपिल की तारीफ करने में लगे हैं. एक्टर करणवीर बोहरा ने लिखा, 'नहीं पाजी आपने अपने बढ़िया लुक से सबको गूगली दे दी.' अर्चना पूरन सिंह ने कमेंट किया, 'असल में तुमने शो के आखिरी एपिसोड में जो हॉट पिंक आउटफिट पहना था वो मेरा फेवरेट कपिल लुक है. मैंने गिन्नी को मैसेज भी किया था, क्योंकि वो तुम्हें स्टाइल कर रही हैं. अपनी स्टाइलिस्ट मत बदलना प्लीज.'

क्रिकेटर हरभजन सिंह ने कमेंट किया, 'क्या बात है. हीरो लुक. अक्षय कुमार फेल कर दिया. किलर लुक.' एक फैन ने कमेंट किया, 'कपिल पाजी तुस्सी ग्रेट हो.' कई और फैंस कॉमेडियन की तारीफ कर रहे हैं. कई उन्हें सुंदर और बेहतरीन और हैंडसम बता रहे हैं. वैसे कपिल शर्मा से पहले एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने सोशल मीडिया पर ब्लश पिंक कलर के आउटफिट में अपनी फोटो शेयर की थी.

जल्द कर रहे हैं टीवी पर वापसी

कपिल शर्मा के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह 'द कपिल शर्मा शो' के सीजन 4 के साथ वापसी कर रहे हैं. इस शो में कपिल संग कई नए चेहरे नजर आएंगे. इसमें कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर और श्रीकांत मस्की शामिल हैं. साथ ही कपिल अपनी फिल्म Zwigato को लेकर भी चर्चा में है. डायरेक्टर नंदिता दास की बनाई इस में कपिल ने फूड डिलीवरी राइडर की भूमिका निभाई है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement