भारत के सबसे बड़े कॉमेडियन माने जाने वाले कपिल शर्मा अब तक अपने शो पर सबका इंटरव्यू लेते हुए दिखाई देते थे. लेकिन अब बारी है कपिल के जवाब देने की. आजतक के 'सीधी बात' शो पर कपिल शर्मा तीखे सवालों का सीधा जवाब देते नजर आए. शो पर कपिल ने कई सवालों के बेधड़क जवाब दिए. कॉमेडियन से एक्टर बने कपिल ने जहां अपने सफरनामे पर बात की, वहीं जिंदगी में आए उतार-चढ़ाव पर भी कई खुलासे करते दिखे.
शाहरुख ने पूछा ड्रग्स लेने लगे हो
कपिल ने बताया एक दौर ऐसा भी आया था, जब बगल की जगह पर शूट कर शाहरुख खान ने आकर मुझसे पूछा ड्रग्स लेने लगे हो क्या. मैंने कहा- नहीं भाई, ड्रग्स तो कभी नहीं लिया. मैंने बताया कि ये फेज शुरू हो गया है काम करने का मन नहीं करता. उन्होंने अच्छी बातें समझाई. शायद बतौर आर्टिस्ट उन्होंने मुझे समझा, उन्होंने एक घंटा मुझे अपनी गाड़ी में बैठा लिया, मेरे साथ बातें करने लगे. मैं अपने में इतना गुम हो गया था. मैं आज भी उस दौर को याद करता हूं तो लगता है, ठीक है बुरा वक्त था, निकल आया.
कपिल को क्यों छोड़ जाता है हर एक्टर
कपिल शर्मा ने ये सक्सेस कड़ी मेहनत हासिल की है. लेकिन उन्हें लेकर अक्सर ये सवाल उठे हैं कि वो घमंडी और अहंकारी नेचर के हैं, तभी एक एक कर हर एक्टर ने उनका साथ छोड़ दिया. कपिल ने सफाई देते हुए कहा- मेरे शुरुआत से साथ काम कर रहे डायरेक्टर्स जानते हैं, मैं कैसा हूं. जो छोड़ कर जाते हैं, ये सवाल आपको उनसे पूछना चाहिए.
पीएम को दिया इन्विटेशन
कपिल शर्मा आमतौर पर हर तरह के सेलेब को अपने शो पर इन्विटेशन देते हैं. बॉलावुड एक्टर्स तो हैं ही साथ ही, राजनीति से लेकर कॉमेडियन तक कपिल के शो पर आ चुके हैं. ऐसे में सुधीर चौधरी ने पूछा कि क्या वो कभी प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी को अपने शो पर बुलाएंगे. इस पर कपिल ने कहा- मैं जब पर्सनली पीएम मोदी से मिला तो मैंने उनसे कहा था, सर कभी हमारे शो पर भी आ जाइए. उस समय उन्होंने मुझे मना भी नहीं किया. उन्होंने कहा- अभी तो मेरे विरोधी बहुत कॉमेडी कर रहे हैं. आएंगे कभी.
मिडिल क्साल आदतें गई कि नहीं
कपिल शर्मा भले ही आज एक मिलियनेयर बन गए हैं. लेकिन कभी वो एक आम इंसान हुआ करते थे. जो मिडिल क्लास तरीके से जीता है. कपिल अक्सर अपने शो पर जोक मारा करते हैं कि हम तो साबुन की टीकिया के दम तोड़ने तक उसे घिसते हैं. इसी पर उनसे पूछा गया कि क्या आज भी वो ऐसा ही करते हैं. इस पर कपिल ने कहा- आदतें तो वैसी ही है, इस तरह की हैबिट आसानी से जाती नहीं है. लेकिन अब हाल ऐसे हैं कि कोई ना कोई टूथपेस्ट और साबुन खत्म होने से पहले ही बदलकर चला जाता है. मैंने जब अमिताभ बच्चन से पूछा था तब वो भी हंस पड़े थे.
कपिल के शो में सीमा को लांघते हैं मजाक?
कपिल ने कहा- हमने कभी सीमा नहीं लांघी है. हम को-एक्टर को मजाक में भी पागल नहीं कह सकते. बहुत सारी रेस्ट्रिक्शन होता है. हंसाना ही इंटेशन होता है. लोग तो कुछ भी कहते हैं.
क्यों लड़कों को बनाते हैं लड़कियां
उन्होंने कहा कि जब हमने शो की शुरुआत की तो दादी के रोल के लिए कैरेक्टर ढूंढ रहे थे. इसके लिए दादी की उम्र की ही देखना पड़ता. तब हम लेट शो करते थे. अगर ऐसे में इतने बुजुर्ग शख्स को कास्ट करते तो वो थक जाते. फिर हमें लिबर्टी भी नहीं मिल पाती. फिर हमने अली असगर को लिया. लोगों को भी पता होता है कि हंसाने के लिए होता है.
कपिल ने कहा ऐसे में लोग अपनी कई बातें बना लेते हैं. हमारे ऊपर बड़े रेस्ट्रिक्शन्स होते हैं. पागल शब्द तक यूज नहीं कर सकते हैं. तो हम कोशिश करते हैं बिलो-द-बेल्ट जोक ना मारें.
फिल्मों का चस्का कैसे लगा
कपिल शर्मा भले ही कॉमेडियन हैं, लेकिन अब एक्टर के तौर पर भी अपनी पहचान बना चुके हैं. कपिल ने किस किस को प्यार करूं फिल्म से डेब्यू किया था. उसके बाद फिरंगी में भी नजर आए. अब उनकी इंटरनेशनल लेवल पर ख्याति प्राप्त कर चुकी फिल्म ज्विगाटो भी रिलीज होने वाली है. उनसे पूछा गया कि कैसे उन्हें एक्टिंग में आने का चस्का लगा. उन्होंने टीवी, स्टेज और फिल्म के फर्क को बड़े ही अलग तरीके से समझाया. कपिल बोले- हमारे शो में तो लड़कियां भी असली नहीं हैं. लड़के लड़की बन कर घूम रहे हैं. तो जब असली लड़कियों के साथ काम किया ना तो मुझे लगा यार वहीं पर थोड़ा ज्यादा टाइम दे रहा हूं, थोड़ा इस तरफ भी देना चाहिए.
सुसाइड के आए ख्याल
इंडस्ट्री में अक्सर स्ट्रगल करते हुए सेलेब्स को कितने ही बुरे दौर का सामना करना पड़ता है. ऐसा वक्त भी आता है, जब लगता है अब कुछ नहीं बचा जिंदगी में. इस बारे में भी कपिल से सवाल किया गया, जिसके जवाब में कॉमेडियन ने बताया कि उन्हें भी सुसाइड का ख्याल आया था? कपिल बोले- हां, मुझे सुसाइड का ख्याल आता था. मुझे लगता था कि कोई है ही नहीं अपना. दिखता ही नहीं है ऐसा कुछ. ना समझाने वाला, ना कोई ख्याल रखने वाला. ये भी नहीं पता चलता कि कौन आसपास जो लोग हैं वो फायदे के लिए जुड़े हुए हैं. खासकर कलाकार लोग.'
कपिल ने इसी के साथ ये भी बताया कि आगे वो लेखन के फील्ड में भी उतरने वाले हैं. कई मजेदार चीजे हैं, जो वो करते दिखेंगे. कपिल की फिल्म ज्विगाटो 17 मार्च को थियेटर्स में रिलीज होगी. इस फिल्म में उनके शाहाना गोस्वामी लीड एक्ट्रेस होंगी. इस फिल्म को नंदिता दास ने डायरेक्ट किया है. फिल्म कई इंटरनेशनल मंच पर दिखाई जा चुकी है. जहां से सिर्फ तारीफें ही हासिल हुई है. देखना दिलचस्प होगा कि दर्शकों को ये कितना पसंद आती है.