scorecardresearch
 

जबरदस्त डांसर हैं डायरेक्टर एटली, कपिल शर्मा शो में मचाया धमाल, मगर इस बात पर हुआ विवाद

कपिल के सवाल और एटली के जवाब का वीडियो क्लिप अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर लोग कपिल के सवाल की आलोचना कर रहे हैं. कई यूजर्स ने कहा कि कपिल हमेशा कॉमेडी के लिए बॉडी-शेमिंग जोक्स के भरोसे रहते हैं.

Advertisement
X
कपिल शर्मा, एटली कुमार
कपिल शर्मा, एटली कुमार

फिल्ममेकर एटली का नाम पिछले एक साल में हर फिल्म फैन को याद हो चुका है. तमिल सिनेमा में बड़ी हिट्स दे चुके एटली ने पिछले साल सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ मिलकर, हिंदी सिएम की सबसे बड़ी हिट्स में से एक 'जवान' बनाई थी. उनकी इस ब्लॉकबस्टर फिल्म ने तमाम बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स तोड़े थे और बॉलीवुड की सबसे बड़ी हिट बनी थी. 

Advertisement

अब बतौर डायरेक्टर सलमान खान के साथ एक फिल्म लेकर आने वाले हैं. मगर उससे पहले उनकी प्रोड्यूस की हुई 'बेबी जॉन' रिलीज होने के लिए तैयार है, जिसके हीरो वरुण धवन हैं. इस फिल्म के प्रमोशन के लिए एटली कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपना एक ऐसा रंग भी दिखाया जिसे देखकर लोग हैरान रह गए. हालांकि, शो में उनसे पूछा गया एक सवाल विवादों में आ गया. 

एटली ने जमकर किया डांस 
'बेबी जॉन' के लीड एक्टर्स वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी, प्रोड्यूसर एटली के साथ 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' पर प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. शो पर एटली ने वरुण के साथ ऐसा डांस किया कि लोग देखकर हैरान रह गए. एटली के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें वरुण उनके साथ स्टेप्स मैच करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

उनका डांस देखकर लोग कह रहे हैं कि उन्हें 'जवान' डायरेक्टर के इस टैलेंट के बारे में पता ही नहीं था. जहां कपिल शर्मा के शो पर एटली का डांस बहुत हिट रहा, वहीं इस एपिसोड के एक हिस्से पर विवाद भी छिड़ गया. एटली से कपिल ने एक ऐसा सवाल पूछा, जिसे पूछने के लिए अब उनकी आलोचना हो रही है.  

कपिल शर्मा ने एटली के लुक पर किया मजाक?
होस्ट कपिल शर्मा ने यहां पर एटली से पूछा कि 'जवान' की कामयाबी के बाद वो बड़ा नाम बन चुके हैं लेकिन क्या कभी ऐसा हुआ है कि जब वो किसी बड़े स्टार से मिलने पहुंचे हों तो उसने पूछा हो कि 'एटली कहां हैं?' 

एटली ने कपिल के सवाल का जवाब बहुत शालीनता से दिया, जिसने लोगों का दिल जीत लिया. उन्होंने कहा, 'मैं एक तरह से आपका सवाल समझ गया हूं. मैं जवाब देने की कोशिश करता हूं. मैं असल में ए.आर. मुरुगदास (फिल्ममेकर) सर का बहुत शुक्रगुजार हूं क्योंकि उन्होंने मेरी पहली फिल्म प्रोड्यूस की थी. उन्होंने मुझसे स्क्रिप्ट मांगी थी, लेकिन ये नहीं देखा कि मैं कैसा दिखता हूं या मैं इस लायक हूं या नहीं. लेकिन उन्हें मेरा नैरेशन पसंद आया. मुझे लगता है कि दुनिया को यही देखना चाहिए. हमें लोगों को अपीयरेंस से नहीं जज करना चाहिए, उन्हें अपने दिल से जज करना चाहिए.' 

Advertisement

कपिल के सवाल से नाराज हुए लोग 
कपिल के सवाल और एटली के जवाब का वीडियो क्लिप अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर लोग कपिल के सवाल की आलोचना कर रहे हैं. कई यूजर्स ने कहा कि कपिल हमेशा कॉमेडी के लिए बॉडी-शेमिंग जोक्स के भरोसे रहते हैं. जबकि कई लोगों ने एटली के बेहतरीन जवाब की तारीफ की. 

एक यूजर ने लिखा, 'ये निराश करने वाली बात है कि एटली को इतने बड़े स्टेज पर ऐसे स्टुपिड सवालों का सामना करना पड़ता है, 2023 की सबसे कमाऊ फिल्म देने के बाद भी. वो इस समय बॉलीवुड में मोस्ट वांटेड डायरेक्टर हैं, कपिल शर्मा ये सवाल अवॉयड कर सकते थे.' 

(क्रेडिट: एक्स)

कपिल के सवाल की आलोचना करते हुई एक और यूजर ने लिखा, 'इस आदमी का ह्यूमर बॉडी-शेमिंग के भरोसे चलता है और ये उससे कमाई भी करता रहता है.

(क्रेडिट: एक्स)

एटली का जवाब बिल्कुल सटीक था.' सोशल मीडिया यूजर्स ने एटली के जवाब की बहुत तारीफ की. लोगों ने कहा कि एटली ने 'बॉस' स्टाइल में कपिल का जवाब दिया.

बता दें, वरुण धवन की 'बेबी जॉन' एटली की ही तमिल फिल्म 'थेरी' की एडाप्टेशन है, जिसमें हीरो थलपति विजय थे. फिल्म में वरुण के साथ कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. जैकी श्रॉफ फिल्म में विलेन का रोल कर रहे हैं. 'बबी जॉन' 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर थिएटर्स में रिलीज होगी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement