scorecardresearch
 

रिया कपूर को यूं दिल दे बैठे थे करण बूलानी, बताई लव स्टोरी

शादी की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए करण ने लिखा, ''सच्ची कहानी: हम दोनों की मुलाकात मूवी सेट पर हुई थी. वह नई थी और मैंने उसे बुली करने की कोशिश की और बाद में उसके प्यार में पड़ गया.'' शादी के बाद करण ने इंस्टाग्राम फोटोज शेयर करते हुए बताया कि यह उनका अब तक का सबसे अच्छा फैसला था.

Advertisement
X
रिया कपूर-करण बूलानी
रिया कपूर-करण बूलानी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • करण बूलानी ने बताई लव स्टोरी
  • रिया कपूर संग शेयर कीं फोटोज
  • 14 अगस्त को रचाई दोनों ने शादी

एक्टर अनिल कपूर की बेटी रिया कपूर और करण बूलानी 14 अगस्त को जुहू बंगले में एक-दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध गए. शादी समारोह में अर्जुन कपूर, अंशुला, जाह्नवी कपूर, खुशी, शनाया आदि शामिल हुए. जैसे कि अब रिया और करण पति-पत्नी बन चुके हैं, ऐड फिल्ममेकर ने इस बात से पर्दा उठाया कि आखिर उनकी मुलाकात रिया से कब और कैसे हुई. आखिर वह कैसे रिया के साथ प्यार में 'पागल' हो गए थे.

Advertisement

करण ने लिखा यह कैप्शन
शादी की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए करण ने लिखा, ''सच्ची कहानी: हम दोनों की मुलाकात मूवी सेट पर हुई थी. वह नई थी और मैंने उसे बुली करने की कोशिश की और बाद में उसके प्यार में पड़ गया.'' शादी के बाद करण ने इंस्टाग्राम फोटोज शेयर करते हुए बताया कि यह उनका अब तक का सबसे अच्छा फैसला था.

करण ने पत्नी का एक दशक से अधिक समय तक उन्हें प्यार, सम्मान देने के लिए उनका धन्यवाद भी किया. उन्होंने लिखा, ''कल हमने इसे दुनिया के लिए ऑफिशियल बना दिया, लेकिन आप और मैं एक दशक से अधिक समय से साथ हैं और इसके लिए मैं उन चार लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे प्यार, सम्मान, प्रोत्साहन और लगातार सपोर्ट दिया है.

Advertisement

स्पेशल था करण बूलानी का वेडिंग आउटफिट, लिखा गया था कपल का नाम और शादी की तारीख

बता दें कि पार्टी के लिए रिया कपूर ने कस्टम मेड ऑफ-व्हाइट ड्रेस पहनी थी. इसके साथ इन्होंने शानदार स्लीव्ज अलग से कैरी की थीं. रिया कपूर इस ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं. वहीं, करण बूलानी ने थ्री पीस सूट कैरी किया था जो काफी क्लासिक लग रहा था. पार्टी में बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई लोग शामिल हुए थे. पूरा कपूर खानदान मौजूद रहा.

 

Advertisement
Advertisement