scorecardresearch
 

Karan Johar Birthday: करीना के स्वीट हार्ट, आलिया के पिता, करण जौहर को एक्ट्रेस ने यूं कहा- हैप्पी बर्थडे

फिल्म प्रोड्यूसर-डायरेक्टर करण जौहर आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं. कई सेलेब्स ने उन्हें सोशल मीडिया पर टैग कर विश किया है. लेकिन कुछ सेलेब्स के पोस्ट इतने इतने अलग हैं कि वो सबका ध्यान खींच रहे हैं.

Advertisement
X
Karan Johar
Karan Johar
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आज करण जौहर मना रहे हैं 50वां जन्मदिन
  • करीना, आलिया ने किया प्यार भरा पोस्ट
  • फराह खान ने किया करण के क्लोजेट का वीडियो शेयर

करण जौहर के 50वें जन्मदिन पर उनकी खास दोस्त और गॉसिप पार्टनर करीना कपूर खान ने एक स्पेशल पोस्ट किया. करीना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,  'मुझे नहीं पता कि क्या हम लोग पाउट कर रहे हैं? या फिर अपने गालों को suck कर रहे हैं. लेकिन जो भी हो ये तो हम ही हैं. तुम और मैं...तुम और मैं हमेशा एक साथ...प्यार से भरा रिश्ता...चलो आज रात ऐसे डांस करते हैं जैसा आजतक कभी नहीं किया...क्योंकि आज मेरे sweetheart का बर्थडे है. हैप्पी 50 करण जौहर. तुम जैसा कोई और नहीं.' 

Advertisement

 

वहीं फराह खान ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह करण जौहर के साथ उनके वॉर्डरोब का वीडियो बना रही हैं और बातें कर रही हैं. इस वीडियो में फराह ने करण जूते-कपड़ों के अंबार को दिखाया और ओ माय गॉड बोलती सुनाई थी. फराह वैसे भी अपने बेबाद अंदाज के लिए जानी जाती हैं, उन्होनें करण से वीडियो में ही पूछ डाला कि क्या वो क्लोजेट से बाहर आना चाहते हैं. 

बॉलीवुड की लाडली मानी जाने वाली आलिया भट्ट ने अपनी शादी समारोह से एक तस्वीर को शेयर कर करण जौहर के लिए ग्रैटीट्यूड जाहिर किया और उन्हें पिता समान बताया. 

 

 

करण जौहर फिल्म इंडस्ट्री में ही एक बड़ी फैन फॉलोइंग रखते हैं. कियारा आडवानी ने भी करण के लिए स्पेशल बर्थ-डे वीडियो पोस्ट किया. कियारा अपने अच्छे करियर करण जौहर को ही धन्यवाद देती हैं. 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

इसके साथ मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर ने भी करण को इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर बर्थ-डे विश किया. मलाइका ने करण के दिल को सोने-सा बताया तो वहीं अर्जुन ने कॉफी विद करण के सेट से एक तस्वीर शेयर की. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor)

वहीं अनुष्का शर्मा, अनन्या पांडे, सीमा सजदेह ने भी स्टोरी पोस्ट कर करण को जन्मदिन की बधाई दी. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Seema Kiran Sajdeh (@seemakiransajdeh)

 

Advertisement
Advertisement