Karan Johar Alia Bhatt Dance Video Viral Radha Song: बॉलीवुड की कोई भी शादी गाने, डांस और शोर-शराबे के बिना अधूरी सी नजर आती है. पार्टी में अगर फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) हों तो भला उनके फेवरेट गानों पर डांस कैसे नहीं होगा. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की शादी की आफ्टर पार्टी में भी कुछ ऐसा ही हुआ.
मीडिया से मुलाकात के बाद रणबीर आलिया को गोद में उठाकर घर के अंदर ले गए. लेकिन उसके बाद असली शादी का जश्न चला. सोशल मीडिया पर रणबीर और आलिया के डांस वीडियो के बाद करण जौहर और आलिया भट्ट का डांस वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दोनों ही 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के पॉपुलर सॉन्ग 'राधा' पर थिरकते नजर आ रहे हैं.
आलिया-करण का वीडियो वायरल
आलिया भट्ट के लिए करण जौहर एक फादर फिगर जैसे हैं. शादी के बाद जो पार्टी रखी गई थी, उसमें करण जौहर ने पिंक शेरवानी पहनी थी, लेकिन आलिया भट्ट ने अपना वेडिंग आउटफिट बदलकर लाल रंग का अनारकली सूट पहना था. इसके साथ एक्ट्रेस ने हैवी जूलरी कैरी की थी. वहीं, रणबीर कपूर ने भी आलिया के साथ मैचिंग करते हुए कुर्ता-पायजामा पहना था, जिसके साथ उन्होंने लाल रंग की जैकेट कैरी की थी.
वीडियो हालांकि, कुछ ही सेकेंड्स का है, लेकिन इसमें साफ नजर आ रहा है कि करण जौहर और आलिया भट्ट डांस करते हुए कितना एन्जॉय कर रहे हैं. करण जौहर, बेटी आलिया की शादी से बेहद खुश हैं. रणबीर कपूर उनके दामाद बन चुके हैं, जिसके बारे में एक लंबी-चौड़ी पोस्ट लिख करण जौहर ने खुद बताया. इसके अलावा नीतू कपूर का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बेटे रणबीर कपूर के सॉन्ग 'घाघरा' पर डांस सीखती नजर आ रही हैं.
शादी में रोमांटिक हुए Ranbir Kapoor, Alia Bhatt के सामने पहले घुटनों पर बैठे और फिर किया Kiss
नीतू कपूर को इस गाने पर डांस कोरियोग्राफर राजेंद्र सिंह उर्फ मास्टरजी सिखा रहे हैं. बेटे के सॉन्ग पर डांस करते हुए नीतू कपूर के चेहरे पर खुशी साफ नजर आ रही है. ऐसा मालूम होता है कि नीतू कपूर ने यह परफॉर्मेंस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की मेहंदी पार्टी में दी थी. कुछ दिनों पहले नीतू कपूर का 'मेहंदी है रचने वाली' सॉन्ग पर भी डांस करते हुए का वीडियो वायरल हुआ था. हालांकि, इस डांस प्रैक्टिस में कपूर खानदान से कई लोग साथ में नजर आ रहे थे.