scorecardresearch
 

कार्तिक आर्यन-करण जौहर का याराना, जानें किस वजह से टूटा था दोस्ताना

कार्तिक आर्यन अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस बीच करण ने एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया गया कि धर्मा प्रोडक्शन और बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले बन रही नई फिल्म में कार्तिक आर्यन लीड रोल निभाएंगे. इस नए प्रोजेक्ट के डायरेक्टर संदीप मोदी है. इसकी रिलीज डेट 15 अगस्त 2025 रखी गई है.

Advertisement
X
करण जौहर, कार्तिक आर्यन
करण जौहर, कार्तिक आर्यन

कार्तिक आर्यन और करण जौहर के बीच लंबे समय से लड़ाई चल रही थी. फिल्म 'दोस्ताना 2' से दोनों सेलेब्स के बीच गिले शिकवों की शुरुआत हुई थी. लेकिन अब लगता है कि ये खत्म हो गए हैं. दोनों साथ में एक नई फिल्म करने जा रहे हैं. इस नए प्रोजेक्ट का ऐलान खुद करण जौहर ने सोशल मीडिया पर कर दिया गया है.

Advertisement

आज कार्तिक आर्यन अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस बीच करण ने एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया गया कि धर्मा प्रोडक्शन और बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले बन रही नई फिल्म में कार्तिक आर्यन लीड रोल निभाएंगे. इस नए प्रोजेक्ट के डायरेक्टर संदीप मोदी है. इसकी रिलीज डेट 15 अगस्त 2025 रखी गई है. हालांकि मूवी का नाम और बाकी डिटेल्स अभी शेयर नहीं की गई हैं.

करण ने ऐलान की कार्तिक संग फिल्म

इस खबर को करण जौहर ने खुद इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए कार्तिक की तारीफ की है. साथ ही उन्होंने एक्टर को जन्मदिन की बधाई भी दी. करण ने लिखा, 'एक स्पेशल दिन पर स्पेशल खबर आपके साथ शेयर कर रहा हूं. मैं ये बताते हुए बेहद खुश हूं कि धर्मा प्रोडक्शन और बालाजी टेलीफिल्म्स एक फिल्म के लिए साथ आ रहे हैं, जिसका निर्देशन संदीप मोदी करेंगे. मुझे ये बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि बेहद टैलेंटेड कार्तिक आर्यन इस कहानी के लीड हीरो होंगे.'

Advertisement

उन्होंने आगे लिखा, 'कार्तिक, हैप्पी बर्थडे टू यू. दुआ है कि हमारा साथ यहां से और मजबूत होता जाए और हम सभी बड़े पर्दे पर जादू करना कभी बंद ना करें.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

क्यों हुई थी दोनों के बीच लड़ाई?

कार्तिक और करण के बीच 2021 में अनबन हो गई थी. ये तब की बात है जब करण जौहर ने अपनी फिल्म 'दोस्ताना 2' की स्टार कास्ट का ऐलान किया था. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, जाह्नवी कपूर और लक्ष्य ललवानी लीड रोल में होने वाले थे. Collin D'Cunha के डायरेक्टर थे. हालांकि कुछ समय बाद करण ने ऐलान किया कि फिल्म के लिए दूसरे स्टार्स को कास्ट किया जाने वाला है.

उस वक्त कहा गया था कि कार्तिक आर्यन के अनप्रोफेशनल बिहेवियर के चलते उन्हें करण जौहर ने अपनी फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. लेकिन कार्तिक ने इसपर चुप्पी साधी हुई थी. जब उन्होंने अपने और करण के बीच हुए बवाल पर बात करने के लिए चुप्पी तोड़ी तो ये कहा था, 'ऐसा कभी कभी होता है. मैंने इस बारे में पहले बात नहीं की है. मैं अपनी मां की सिखाई बात में विश्वास रखता हूं और यही मेरे संस्कार हैं. जब दो लोगों के बीच लड़ाई होती है, तो उम्र में छोटे शख्स को चुप रहना चाहिए और इस बारे में बात नहीं करनी चाहिए.'

Advertisement

फिल्म फेस्टिवल में दिखे साथ

2023 में इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न यानी IFF Melbourne के दौरान करण और कार्तिक को साथ देखा गया था. यहां दोनों को साथ बैठे और फोटो के लिए पोज करते देखा गया था. तब माना गया कि दोनों के बीच सकुच ठीक हो गया है. इस दौरान दोनों ने मीडिया से अलग-अलग चीजों के बारे में बात की थी. तब दोनों सितारों से पूछा गया था कि क्या वो भविष्य से साथ काम करते दिख सकते हैं. इसपर करण ने हंसते हुए कहा था, 'हमने एक बार कोशिश की और बहुत कारणों की वजह से वो पूरा नहीं हो पाया. हम साथ कुछ करने को लेकर बात कर रहे हैं और मैं उम्मीद करता हूं कि वो हो पाए.'

इसके बाद कार्तिक आर्यन को मुंबई में करण जौहर के घर जाते और वहां से बाहर आते भी देखा गया. अब एक्टर एक 33वें बर्थडे पर करण जौहर ने उनके साथ नई फिल्म का ऐलान कर दिया है. उम्मीद है कि इस बार दोनों की फिल्म बड़े पर्दे पर जरूर रिलीज होगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement