मोस्ट पॉपुलर चैट शो कॉफी विद करण अब अपने अंतिम पड़ाव पर आ गया है. करण जौहर का ये शो अपने स्टीमी टॉक्स और गॉसिप स्टोरीज के लिए काफी फेमस है. तो पिछली बार की तरह इस बार भी इस सीजन का एंड सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के साथ होगा. शो पर इस बार सोशल मीडिया फेवरेट ओरी यानी ओरहान अवत्रमणि भी शामिल होंगे. सब मिलकर करण की इतनी खिंचाई करने वाले हैं कि वो खुद अपने चैट शो के भागते दिखेंगे.
इन्फ्लुएंसर्स ने हाइजैक किया करण का शो
कॉफी विद करण के सीजन 8 के लास्ट एपिसोड में एक्टर-कॉमेडियन कुशा कपिला, सुमुखी सुरेश, दानिश सैत, तनमय भट्ट और ओरहान अवत्रमणि शामिल होंगे. सभी मिलकर करण की खूब खिंचाई करने वाले हैं. इसका प्रोमो रिलीज किया गया, जहां करण पर सवालों की बौछार सी होती दिखी. ओरी ने अपने बारे में कई रिवीलिंग बातें कही.
प्रोमो शेयर कर करण ने लिखा- ये सीजन काफी बातों का समागम लिए हुए था, जिसमें फायर गॉसिप तक शामिल थे. अब इस सीजन को हमारे स्पेशल जूरी के साथ खत्म कर रहा हूं, जो अपनी राय देने से पहले कुछ भी सोचते नहीं हैं. वो इस कॉफी में हॉटनेस का और तड़का लगा देंगे.
ओरी ने खोले सीक्रेट्स
ओरी ने बताया कि लोग उनपर भले ही मीम्स बना रहे हैं, लेकिन इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. वो लोग मीम्स बना रहे हैं मैं पैसा कमा रहा हूं. इसी के साथ करण ने उनसे पूछा कि क्या वो सिंगल हैं? अपना रिलेशनशिप स्टेटस बताते हुए ओरी बोले कि वो पांच लोगों को डेट कर रहे हैं. ये सुनकर करण भी चौंक जाते हैं. तो ओरी बताते है कि वो हैं चीटर. मैं पांच को डेट कर रहा हूं. मैं चीटिंग कर रहा हूं, मैं हूं चीटर. ओरी है चीटर. ओरी लिवर हैं और अब ओरी चीटर हैं.
करण पर लगे नेपोटिज्म के इल्जाम
इसी के साथ बाकियों ने करण का मजाक उड़ाते हुए कहा कि इस बार का सीजन इतना फैमिली फ्रेंडली क्यों था? अगर यहां कोई फिल्टर होता तो इसे फिल्टर कॉफी विद करण कहा जाता. जब करण ने कहा कि ये दर्दनाक है. तो दानिश और कुशा ने पूछा- दर्दनाक ज्यादा क्या है, आपको सभी स्टार किड्स को लॉन्च करने का मौका नहीं मिला क्योंकि जोया अख्तर ने आर्चीज में कर दिया. ये कैसा फील होता है, अंदर तक हर्ट हुआ होगा? करण पर अक्सर ही नेपोटिज्म को बढ़ावा देने के इल्जाम लगते रहे हैं. उन्होंने ब्लंट होकर जवाब दिया 'हां'.
सभी के इतने धारदार सवालों से करण भी काफी हैरान-परेशान हो गए और कहा कि क्या मैं अपने ही शो से एग्जिट ले सकता हूं. क्या आप लोग ही इस शो को आगे बढ़ा लेंगे. इस एपिसोड के लिए फैंस भी बेहद एक्साइटेड हैं. कमेंट कर यूजर्स इसे शो कर रहे हैं. वहीं कई लोग सीजन को खत्म ना करने की डिमांड कर रहे हैं. साथ ही कई यूजर्स ओरी को सुनने की बेकरारी दिखा रहे हैं.